Ratlam News: रतलाम। नामली थाना क्षेत्र के ग्राम बरबरोदा के समीप कर पुलिया से टकरा गई। इससे उसमे सवार उज्जैन जिले की खाचरोद तहसील की ग्राम पंचायत विरियाखेड़ी के सचिव 35 वर्षीय महेश पाटीदार पुत्र भरतलाल पाटीदार निवासी ग्राम घिनोदा ( खाचरोद) की मौत हो गई। वही उनकी मां 55 वर्षीय सज्जनबाई और 6 वर्षीय बेटा रिधव घायल हो गया। दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नईदुनिया को मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव महेश पाटीदार मां व बेटे के साथ बुधवार सुबह ग्राम घिनोदा से रतलाम जिले के ग्राम घोसवास में किसी रिश्तेदार के यहां पगड़ी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। ग्राम बरबोदना के पास भेड़े लेकर चल रहे चरवाह के पास कार पहुंचने पर चरवाह की लगा कि कार उसपर आ रही है। वह हाथ मे ली बड़ी लाठी लिए बचने के लिए पीछे पलटा, लाठी भी साथ में घूमी तो कार चालक महेश को लगा कि लाठी उसकी तरफ आ रही है।
महेश ने कार मोड़ने का प्रयास किया तो सन्तुलन बिगड़ने से कार पुलिया से टकरा कर नीचे उतर गई। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और महेश, उनकी मां व बेटा घायल हो गए। महेश को सुबह 11.15 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परीक्षण कर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया । कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ व पाटीदार समाज के लोग अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौप दिया।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #car collided with culvert
- #Ratlam News
- #Ratlam car accident
- #gram panchayat secretary dies
- #madhya pradesh news