Ratlam News: रतलाम। रतलाम जिले के सैलाना पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम दिवेल में दो पक्षों में माइक की आवाज तेज होने की बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया और एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की। खबर फैलने के बाद लोगों मे रोष फेल गया और बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने मारपीट करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर धामनोद पुलिस चौकी पहुंचकर नारेबाजी करते हुए घेराव कर दिया।
कलेक्टर ने ली घटना की जानकारी
कलेक्टर नरेंद्रकुमार सूर्यवंशी व एसपी अभिषेक तिवारी गुरुवार रात धामनोद पहुंचे और घटना की जानकारी ली। ग्राम दिवेल में आसपास के थानों के पुलिस बल बुलाकर तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार दोनों पक्षो के बीच शाम पांच से छह बजे बीच विवाद हुवा था। लोगों की समझाइश के बाद विवाद समाप्त हो गया था। कुछ देर बाद पुनः विवाद हुआ व मारपीट की स्थिति बन गई। अधिकारियों ने धटना स्थल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे हैं तथा कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
Posted By: Prashant Pandey