रतलाम। स्वाधीनता के ज75 वर्ष होने पर बस्तियों, प्रमुख मोहल्लों, चौराहों पर 26 जनवरी को शाम छह से सात बजे भारत माता का चित्र लगाकर आरती का आयोजन स्वराज 75 अमृत महोत्सव के बैनर तले किया जाएगा। समिति जिला संयोजक महेंद्र गादिया ने कहा कि हम सभी त्योहार स्वेच्छा से मनाते हैं, लेकिन राष्ट्रीय पर्व को शासकीय कार्यक्रम के रूप में मनाते हैं। जबकि हमारा दायित्व है कि उतने ही उत्साह से ही यह पर्व मनाएं। इस अवसर पर महापुरुषों का जीवन भी पढ़ना चाहिए। उनके संघर्षों की कहानियां हमें जन-जन तक रखना चाहिए। गादिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी व बस्तियों के कार्यक्रम तय किए। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग, सामाजिक संगठन को इससे जोड़ना है। सभी कार्यक्रम कोविड गाइड-लाइन के अनुसार किए जाएंगे। इस अवसर पर आशुतोष शर्मा ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया। आभार सहसंयोजक विम्पी छाबड़ा ने माना।
-----------
कल से महामालव बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ
- 350 खिलाड़ी लेंगे प्रतियोगिता में भाग
जावरा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला बास्केटबॉल संघ एवं नगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में 41वीं महामालव बास्केटबॉल प्रतियोगिता 24 से 26 जनवरी तक डाक बंगला रोड स्थित बास्केटबाल स्टेडियम पर आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में छह से 18 वर्ष के करीब 350 बालक एवं बालिकाएं प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसका शुभारंभ 24 जनवरी को शाम पांच बजे होगा। इसमें भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य केके सिंह कालूखेड़ा, डॉ. सीएल वर्मा, डा.ॅ आरएन मंडवारिया, राष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी शेखर नाहर, भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी संघ रतलाम के क्षेत्रीय सचिव विजय सोनी अतिथि रहेंगे।
समापन और पुरुस्कार वितरण 26 जनवरी को शाम पांच बजे होगा। इसमें पूर्व गृहमंत्री भारतसिंह, आलोट विधायक मनोज चावला, बास्केटबाल के पूर्व राष्ट्रीय खिलौड़ी और पूर्व अधिकारी कस्टम सेंट्रल एक्साइज सर्विस टैक्स बलवंतसिंह राठौर, समाजसेवी अनिल तातेड़ अतिथि रहेंगे। संस्था अध्यक्ष विधायक डॉ. राजेंद्र पाण्डेय, चेयरमैन एसडीएम हिमांशु प्रजापति, नपा सीएमओ दुर्गा बामनिया, सचिव विजय पावेचा, संयोजक अशोक सेठिया, अरुण संघवी, अपारसिंह गंभीर, मनुदेवसिंह चंद्रावत ने खेल प्रेमियों से आयोजन में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने का अनुरोध किया। 24 जनवरी को सायंकाल 4 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। 25 जनवरी को प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक मैच के आयोजन होंगे। 26 जनवरी को प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सायंकाल 4 बजे से फाइनल मैच का आयोजन होगा।
Posted By: Nai Dunia News Network