जावरा। ग्राम पंचायत भीमाखेड़ी के प्रधान व पंचायत सचिव ने एसडीएम हिमांशु प्रजापति को गत दिनों एक आवेदन सौंपा। जिसमें बताया गया कि ग्राम पंचायत भीमाखेड़ी अंतर्गत ग्राम अरनिया पीथा में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल टंकी व पाइप लाइन का कार्य शासन ने स्वीकृत किया हैं। जिसका कार्य 13 मार्च 2021 को शुरू हुआ था। लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है। जिसके कारण पेयजल समस्या उत्पन्ना हो रही है। उक्त कार्य आधी-अधूरी पाइपलाइन डालने व अन्य कार्य समय पर पूर्ण करने नहीं करने के कारण गांव में पेयजल समस्या उत्पन्ना हो रही है। ग्राम पंचायत द्वारा कई बार मौखिक शिकायत करने के बाद भी संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया जा रहा है। पंचायत के प्रधान व पंचायत सचिव ने एसडीएम से अनुरोध किया कि उक्त समस्या का निराकरण जल्द कराएं। पीएचई विभाग के उपयंत्री इरफान अली खान ने बताया कि इस मामले में संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कारवाई करने के लिए उच्च कार्यालय को पत्र लिखा गया है।
अवैध शराब ले जाते हुए एक आरोपित गिरफ्तार
जावरा। शहर थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम मुखबिर की सूचना पर धाकड़ीपुरा चौराहा पर दबिश दी। पुलिस दल ने आरोपित 29 वर्षीय गट्टूसिंह उर्फ सोखू राजपूत निवासी ग्राम बहादुरपुर के कब्जे से अवैध रूप से चार पेटी देशी लाल मसाला शराब, एक पेटी देशी प्लेन शराब, एक पेटी व्हिस्की, एक पेटी एमडी व्हिस्की कुल सात पेटी ले जाते हुए पकड़ा। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से शराब जब्त की। वहीं उपयोग में लाई गई मोटर साइकिल एमपी 43 डीजेड 3189 जब्त की। शहर थाना टीआइ वीडी जोशी ने बताया कि आरोपित गट्टूसिंह के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) में प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमाण्ड पर भेजा। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close