जावरा। ग्राम मोकाखेड़ा के 18 वर्षीय दिलीप चौधरी ने मंगलवार को फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। स्वजन उसे फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। हुसैन टेकरी चौकी प्रभारी कुलदीप डाबी ने शव का पीएम करवाकर स्वजनों को सौंपा। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ हैं। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
चेन झपटने वाले दो आरोपित सीसीटीवी फुटेज में कैद
जावरा। नगर की शास्त्री कालोनी की 62 वर्षीय सरोज जैन के गले से अज्ञात बदमाश सोमवार को 25 ग्राम वजनी सोने की चेन झपट कर भाग गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर फरार अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
वहीं घटनास्थल के आसपास लगे 15-20 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। एक फुटेज में मोटर साइकिल पर दो युवक जाते हुए कैद हुए। इसमें एक ने मुंह पर रूमाल बांध रखा है।
पुण्यतिथि पर गायों को हरा चारा खिलाया
सैलाना। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश कुमावत के पुत्र विजय कुमार कुमावत (उदीवाल) की द्वितीय पुण्यतिथि पर अनुज पार्षद हेमंत कुमावत ने स्वजन व मित्रों के साथ गोशाला में जाकर गायों को हरा चारा, गुड़ आदि खिलाया। बाद में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को फल व बिस्किट वितरित कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
चित्र । पुण्यतिथी पर गौशाला मे गायो को हरा चारा खिलाते पार्षद हेमंत कुमावत व उनके मित्र।
0000
बैंक परिसर के अंदर एटीएम होने से उपभोक्ता परेशान
सैलाना। नगर के कालिका माता रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा व बैंक आफ इंडिया के एटीएम बैंक परिसर के अंदर होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह एटीएम बैंक समय खुले रहते हैं। बाकी समय बंद रहने से जिन उपभोक्ताओं के एटीएम उपरोक्त बैंकों के हैं, वह दूसरी बैंकों के एटीएम से निर्धारित राशि निकालने के बाद शुल्क देकर राशि निकलवाने के लिए मजबूर है। नागरिकों का कहना है कि इन बैंकों को अब बैंक के अलावा नगर में एटीएम स्थापित करना चाहिए।
0000
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close