रतलाम। कोरोना संक्रमण के बीच कोविड-19 गाइड-लाइन का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। पर्व पर जगह-जगह राष्ट्र की आन-बान और शान का प्रतीक तिरंगा फहराया जाएगा। कोविड गाइड-लाइन अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। जिला मुख्यालय पर होने वाले आयोजन को लेकर परेड सहित अन्य आयोजनों की तैयारियां की जा रही है।
गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालयों में गत वर्षानुसार मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया जाएगा। परेड का आयोजन सिर्फ जिला मुख्यालयों पर ही होगा। कोविड-19 के मद्देनजर परेड में एनएसएस, स्काउट-गाइड व शौर्या दल आदि भाग नहीं लेंगे। गत वर्षानुसार झांकियां निकाली जाएंगी। शिक्षण संस्थाओं में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। इसमें कक्षा पहली से दसवीं तक के बच्चे शामिल नहीं होंगे।
जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत कार्यालयों में प्रशासकीय समिति प्रधान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्रगान होगा। ऐसे जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत जहां प्रशासकीय समिति के प्रधान उपलब्ध नहीं होने की दशा में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। नगर निगम, नगर पालिका व नगर परिषद कार्यालय में महापौर/अध्यक्ष (जहां निर्वाचित महापौर और अध्यक्ष कार्यरत है) द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। शेष नगरीय निकायों में आयुक्त/मुख्य नगर पालिका अधिकारी ध्वजारोहण करेंगे। ध्वज संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। कार्यक्रम स्थलों पर प्राथमिक चिकित्सा व स्वास्थ्य की आवश्यक व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने और कार्यक्रम स्थल पर हैंड सैनिटाइजर, मास्क व शारीरिक दूरी आदि का विशेष ध्यान रखने के साथ नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के संबंध में जारी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
कालेज रोड पर फहराएंगे तिरंगा
कालेज रोड स्थित श्रद्धा सबूरी टी स्टाल पर गोपालसिंह गेहलोत मित्र मंडल द्वारा सुबह 8ः30 बजे झंडावंदन किया जाएगा। भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन अतिथि रहेंगे। गोपालसिंह गेहलोत ने नागरिकों से उपस्थित रहने की अपील की है। मप्र पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सुबह नौ बजे रंगमहल सखवाल नगर स्थित कार्यालय पर झंडावंदन किया जाएगा। उप प्रांताध्यक्ष कीर्ति कुमार शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष एमएल भट्ट, संरक्षक कैलाश उपाध्याय, महिला प्रकोष्ठ संयोजक गीता राठौर, उपाध्यक्ष मोहम्मद अनवर, एमएल नगावत, प्रेम बेनावत, डीके हाड़ा, प्रमोद वोरा, डीडी गोठवाल, आरआर चव्हाण ने पेंशनर्स साथियों से उपस्थित रहने की अपील की है।
गुलाब चक्कर में करेंगे झंडावंदन
श्याम जोशी ग्रुप से संबद्ध पेंशन एसोसिएशन द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सुबह नौ बजे पुराने कलेक्टोरेट स्थित गुलाब चक्कर में झंडावंदन किया जाएगा। अध्यक्ष धन्नाालाल पुरोहित झंडावंदन करेंगे। उप प्रांताध्यक्ष एसएन सोढ़ा, ओपी सक्सेना, जनार्दन व्यास, सचिव इलियास कुरैशी, गफ्फार मंसूरी, अनीस भाई, जहीर मंसूरी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंजुला शर्मा, वसुंधरा आप्टे, शकुंतला शैवाल, विश्वबंधु जोशी, एमके व्यास, एमके ओझा, जेसी माहेश्वरी, प्रवीण जोशी, आरसी चौहान, एसएस डोडिया, भूपेंद्रसिंह सिसौदिया, कृष्णसिंह राठौर, कैलाशचंद्र वाघेला, प्रवक्ता राजेश व्यास ने पेंशनर्स साथियों से उपस्थित रहने की अपील की है।
Posted By: Nai Dunia News Network