जावरा। शहर में स्थित मामू साहब की दरगाह रोड पर पांच अगस्त की रात में दो अज्ञात बदमाशों ने कैफे संचालक शहजाद पर गोली चलाई थी। घायल शहजाद को इलाज के लिए रतलाम रैफर किया गया। पुलिस ने इस मामले में मुगलपुरा निवासी अल्फेज व वसीम के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया। घटना के बाद से आरोपित अल्फेज व वसीम फरार थे। प्रशासन ने शनिवार को आरोपितों के मकान को तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की। जेसीबी के माध्यम से नगर पालिका व राजस्व अमले की मौजूदगी में दोनों के मकान तोड़े। शहर थाना टीआइ वीडी जोशी ने बताया कि आरोपित घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने इनकी तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन ये नहीं मिले। उक्त कारवाई में तहसीलदार मृगेन्द्र सिसौदिया, औद्योगिक थाना प्रभारी प्रकाश गडारिया, नगर पालिका सहायक यंत्री शुभम सोनी, उपयंत्री लोकेश कुमार विजय, स्वच्छता निरीक्षक उत्तम नरे, पटवारी एवं नगर पालिका का अमला मौजूद रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल तैनात था।
डोडाचूरा तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ क्विंटल मादक पदार्थ जब्त
जावरा। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो जावरा के दल ने तीन अगस्त को नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पिंडा निवासी 65 वर्षीय पीरूलाल को डिगांव माली के पास रोड पर पांच बोरों में भरा डोडाचूरा लेकर खड़ा था, जो किसी को देने के लिए खड़ा था। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो मुरलीकृष्ण के दल ने आरोपित पीरूलाल गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच बोरों में भरा डेढ़ क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया। दल के सदस्यों ने बताया कि डोडाचूरा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये से अधिक की है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के दल ने आरोपित पीरूलाल को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close