जावरा। आदर्श माडल उमावि प्रांगण में निर्माणाधीन कार्यों का माध्यमिक शिक्षा मंडल के कार्यपालन यंत्री अमरदीप कंसोरिया, उपयंत्री विनोद मंडराय, उपयंत्री विनय नायक के दल ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निर्माण कार्य के निरीक्षण के बाद दल के सदस्यों ने स्कूल का निरीक्षण कर स्कूल में लागू व्यवस्था देखकर संतोष व्यक्त किया। संबंधित ठेकेदार की बकाया राशि का भुगतान इसी माह कराने का आश्वासन दिया। रिटेरिंग वॉल व बाउंड्रीवाल बनाने की मांग कर कार्यपालन यंत्री ने उक्त कार्यो के लिए एजेंसी पीआईयू से स्टीमेट प्राप्त कर कार्य पूर्ण किए जाने की बात कहीं।माध्यमिक शिक्षा मंडल के कार्यपालन यंत्री का दल शुक्रवार को दोपहर में माडल स्कूल पुहंचा। दल के साथ स्कूल मैदान में दो करोड़ 70 लाख की लागत से बनने वाले 11 क्वार्टर भवनों की जानकारी ली। स्कूल प्राचार्य पीसी पंडियार से जानकारी ली। दल के सदस्यों ने मौके पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के साथ विद्यालय भवन का निरीक्षण कर पुस्तकालय, स्मार्ट क्लासेस, सभी प्रयोगशालाओं एवं साफ-सफाई व्यवस्था की तारिफ करते हुए कहा कि छोटे शहर में उच्च सुविधाएं उपलब्ध होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। निर्माण कार्य के निरीक्षण के बाद प्राचार्य कक्ष में दल के अधिकारियों ने प्राचार्य पीसी पण्डियार से चर्चा कर वस्तुस्थिति जानी तथा चर्चा में प्राचार्य ने विद्यालय भवन के रखरखाव व रंगरोगन के लिए समय पर विभाग को दिए गए पत्राचार की जानकारी से दल के अधिकारियों को अवगत कराया। कार्यपालन यंत्री कसोरिया ने आगामी दिनों में विभाग द्वारा अलग बजट राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन उक्त कार्यो के लिए दिया। कार्यपालन यंत्री अमरदीप कंसोरिया ने नईदुनिया से चर्चा करते दौरान बताया कि मॉडल स्कुल प्रांगण में 11 क्वार्टर का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। लाइट फिटिंग व फिनिशिंग का कार्य शेष रहा है। संबंधित ठेकेदार के समस्त देयकों की बकाया राशि इसी माह में संबंधित के खातों में हस्तांतरित किए जाने की बात कही। इसके पश्चात संबंधित ठेकेदार को शेष कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए जाएंगे। क्वार्टर प्रांगण में पेवर ब्लाक लगवाने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए हैं साथ ही प्राचार्य ने सुरक्षा की दृष्टि से क्वार्टर के आसपास रिटेरिंग वॉल व बाउण्ड्रीवाल बनाने की मांग की। इस पर कार्यपालन यंत्री ने उक्त कायोर् के लिए निर्माण ऐजेंसी पीआईयू से स्टीमेट प्राप्त कर कार्य पूर्ण किए जाने की बात कही। इस मौके पर क्वार्टर प्रांगण में दल के सदस्यों ने पौधारोपण भी किया।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close