रतलाम। जिले में कोरोना के नए मरीज फिर से सामने आ रहे हैं। दो दिन बाद फिर दो नए पाजिटिव केस सामने आए हैं। हालांकि मरीजों की स्थिति गंभीर नहीं है, ेलेकिन अचानक से मरीज मिलने से चिंता बढ़ रही है।
जिला महामारी नियंत्रक डा. गौरव बोरीवाल ने बताया कि जिले में कोरोना की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। वर्तमान में केवल चार एक्टिव केस है। सोमवार को रतलाम के लौहार रोड निवासी 30 वर्षीय युवक और नामली के पास ग्राम कांडरवासा निवासी 40 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इससे पहले शनिवार को पिपलौदा क्षेत्र के ग्राम हतनारा निवासी 65 वर्षीय वृद्धा की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। जिले में अब तक 20731 पाजिटिव केस सामने आ चुके हैं, वहीं 20413 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। मौत का कुल आंकड़ा 314 है। शासकीय मेडिकल कालेज की लैब से 288 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।
0000
120 मीट्रिक टन से अधिक कचरा जुलवानिया पहुंचाया
रतलाम। नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यम से घर-घर से पृथक-पृथक एकत्रित किए जा रहे गीले-सूखे कचरे, सड़कों व नाले-नालियों की सफाई के दौरान निकलने वाले कचरे का प्रतिदिन वजन किया जाकर जुलवानिया ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पहुंचाया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को 259 ट्रीप लगाकर 120 टन से अधिक कचरा जुलवानिया ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचाया गया। मैजिक सूखा कचरा 68505 किलो, मैजिक गीला कचरा 14500 किलो, डंपर से 29965 किलो, ट्रैक्टर से 7455 किलो कुल 120425 किलो कचरा जुलवानिया ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचाया गया।
0000
अनुपस्थित आठ ड्राइवरों का वेतन काटा
रतलाम। घर-घर से कचरा संग्रहण वाहन के आठ चालक सोमवार को बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए। निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार वाहन चालक राहुल नाहर, बलराम छप्री, जितेंद्र तोमर, संदीप ऊंटवाल, अभिषेक आर्य, दर्शन खरे, शहजाद का एक दिन का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त किए जाने का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
0000
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close