रतलाम/हसनपालिया (नईदुनिया न्यूज) जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों में किसान व सब्जी विक्रेता वृद्ध की मौत हो गई। किसान को किस वाहन ने टक्कर मारी, पता नहीं चल पाया। वहीं सब्जी का हाथ ठेला लेकर जा रहे वृद्ध को क्रेन ने टक्कर मारी। पुलिस ने क्रेन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार इंदौर-नीमच हाईवे (फोरलेन) पर अनेक जगह मरम्मत कार्य चल रहा है। हसनपालिया के समीप स्थित मलेनी नदी की पुलिया के पास भी पिछले कुछ दिनों से मरम्मत कार्य किया जा रहा है। इससे एक पट्टी (जावरा से रतलाम) पर यातायात बंद है। बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे 55 वर्षीय किसान शंकरलाल पाटीदार पुत्र भेरूलाल पाटीदार निवासी ग्राम कुशलगढ थाना पिपलौदा बाइक (एमपी-14/एमई-3662) पर नामली से जावरा की तरफ जा रहे थे। तभी किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चक्कर मारने वाला वाहन लेकर भाग गया। कुछ देर बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। जेब में मिले आधार व वोटर आइडी से उसकी पहचान हुई। शंकरलाल का शव पोस्टमार्टम के लिए जावरा के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस टक्कर मारने वाले चालक की तलाश कर रही है।
सब्जी का ठेला लेकर जा रहे थे, पीछे से क्रेन ने टक्कर मारी
औद्योगिक थाना क्षेत्र के डोसीगांव में सरकारी स्कूल के सामने चौराहे के समीप हाईड्रा क्रेन की की टक्कर लगने से सब्जी विक्रेता 70 वर्षीय फकीरचंद्र पुत्र रामाजी असावरा निवासी डोसीगांव की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार फकीरचंद डोसीगांव में शराब की दुकान के पास सब्जी का ठेला लगाते हैं। मंगलवार शाम घर से सब्जी का ठेला लेकर जा रहे थे, तभी चौराहे के समीप पीछे से आई क्रेन (एमपी-43/जी-4150) ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया गया है। क्रेन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
बाइक की टक्कर से बालिका घायल
दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के गोपाल नगर में बाइक की टक्कर लगने से सात वर्षीय पूजा पुत्री शंकर निनामा निवासी गोपाल नगर घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार वह बुधवार सुबह करीब दस बजे पैदल जा रही थी, तभी बाइक ने उसे टक्कर मार दी।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close