रतलाम। गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल जा रही 19092 गोरखपुर बांद्रा सुपर फास्ट ट्रेन में ट्वीटर के माध्यम से बुधवार रात किसी ने बम होने की सूचना दी। इस पर रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी, रतलाम जिला पुलिस बल और बम निरोधक दल व डाग स्क्वाड आदि स्टेशन पहुंचा। पूरी ट्रेन की तलाशी ली गई, इस दौरान यात्रियों का सामान भी चेक किया गया लेकिन कहीं से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार किसी ने ट्वीटर पर आरपीएफ को किसी ने सूचना दी थी कि गोरखपुर से बांद्रा जा रही ट्रेन के अंदर बम रखा है। सूचना मिलते ही आरपीएफ का अमला सक्रिय हुआ और जिला पुलिस बल, जीआरपी, बम स्क्वाड और डाग स्क्वाड को सूचना दी गई । तत्काल आरपीएफ के कमांडेंट मिथुन सोनी, सहायक कमांडेंट एस कुमार, एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार, सीएसपी हेमंत चौहान, रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक एमआर अंसारी, जीआरपी का दल, खोजी कुत्ता और बम तलाश करने के उपकरण लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे। इसके बाद एक-एक डिब्बे में चढ़कर डिब्बों की और यात्रियों के सामान की जांच की गई।
बता दें कि ट्रेन रतलाम रात 10ः05 पर पहुंचती है और 10ः20 बजे रवाना होती है लेकिन आज ट्रेन करीब 55 मिनट लेट होकर 11ः02 पर रतलाम स्टेशन पहुंची जांच के चलते करीब डेढ़ घंटे ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन की पूरी जांच करने के बाद रात 12ः27 पर ट्रेन को रवाना किया गया। आरपीएफ कमांडेंट मिथुन सोनी ने बताया कि ट्रेन में बम होने की सूचना ट्वीटर के माध्यम से मिली थी। ट्रेन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। साइबर सेल की मदद से ट्वीट करने वाले की तलाश की जा रही है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close