रीवा नईदुनिया प्रतिनिधि।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शुक्रवार को अल्प प्रवास पर रीवा पहुंचे इस दौरान उन्होंने सिरमौर चौराहे पर नवीन नगर निगम चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया व कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बृजेश पांडे सहित तीन लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
वीडी शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की रीवा में इस बार नया रिकार्ड कायम करना है 45 के 45 वार्ड पार्षदों के साथ ही महापौर का चुनाव भारतीय जनता पार्टी जीतेगी साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ को बंटाधार 2 कहा उन्होंने कहा कमलनाथ को महाराष्ट्र भेजा गया तो वहा भी बंटाधार हो गया, वहां की सरकार चली गई ।
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की कार्यकर्ताओं में उमंग है और उन्होंने यह संकल्प लिया है की रीवा का महापौर चुनाव ऐतिहासिक बहुमत से जीतेंगे लेकिन हमने बूथ विजय का संकल्प लिया है प्रत्येक बूथ पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हो यह संकल्प लेकर महापौर प्रत्याशी प्रमोद व्यास और 45 के 45 पार्षद जीते यह संकल्प भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लिया है उन्होंने कहा विकास पुरुष राजेंद्र शुक्ल सांसद जनार्दन मिश्रा जैसे बड;े नेतृत्व यहां हैं जिन्होंने रीवा को भारत के पटल में लाकर खड;ा कर दिया है वह रीवा जिस पर लोग कभी चल नहीं पाते थे वह आज एक महानगर की श्रेणी में खड;ा है भारतीय जनता पार्टी का विकास है इस दौरान उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के लोगों का मैं स्वागत करता हूं उन्होंने कहा कमल नाथ महाराष्ट्र गए थे वहां भी बंटाधार हो गया अब जल्दी कुछ और होगा ।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close