सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राहतगढ़ थाने में ट्रक से सोयाबीन तेल के 600 जार गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने इंदौर निवासी ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर अमानत में खयानत की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि इंदौर के श्याम नगर निवासी सीमा रोड लाइंस के मालिक गिरीश पुत्र बद्रीलाल खंडेवाल ट्रांसपोर्टिंग का काम करते हैं। उन्होंने 10 मई को सतना जिले के मैहर के लिए ट्रक से सोया तेल के 600 जार जिसकी कीमत 14 लाख 13 हजार 90 रुपये लोड किए थे। इस तेल को ट्रक के माध्यम से इंदौर के रास्ते भोपाल, विदिशा, सागर, दमोह, कटनी होते हुए मैहर ले जाना था। उन्होंने ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीएफ 8444 में 10 मई को भरकर ड्राइवर सोनू राय के साथ मैहर के लिए रवाना किया। 13 मई को अजय राय का फोन आया और बोला कि राहतगढ़ के पास ब्रेक डाउन होने के कारण ट्रक खराब हो गया है। ट्रक को फैमिली ढाबे पर खड़ा करवा दिया है। दूसरी गाड़ी भेजकर माल लोड करवा दूंगा। 16 मई को फोन आया और बोला गया कि गाड़ी क्रमांक एमपी 04 जीए 6680 में माल मसुरयाई तिगड्डा के आगे पावर हाऊस के पास राहतगढ क्षेत्र से रात करीब 1.30 बजे क्रासिंग कर दिया जाएगा। गाड़ी की नंबर प्लेट की साइड से फोटो भेजी गई।
17 मई को अजय द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो फोन नहीं उठाया। बाद में फोन बंद कर लिया। 18 मई को मैहर में पार्टी के पास माल नहीं पहुंचा। इस पर ट्रक के संबंध में जानकारी निकाली। ट्रक मालिक महेश राय से संपर्क किया तो उसका वाहन चालक उसका साला सोनू राय घर से भाग गया है। उसके द्वारा फोन बंद कर लिया। मामले में गिरीश खंडेवाल ने महेश राय, सोनू राय और अन्य ड्राइवर पर सोया तेल के 600 जार गायब करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए राहतगढ़ थाना पुलिस ने अमानत में खयानत की धारा में मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close