Sagar Accident News: सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। बांदरी थाना क्षेत्र के फोरलेन पर मंगलवार दोपहर मंदिर जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसमें सवार एक महिला और उसके दो साल के पोते ने भी अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बाइक से तीनों मंदिर जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार पिठौरिया निवासी 42 वर्षीय दादी मंझली बहू पति हरिराम कुशवाहा अपने पौने दो साल के पोते दिव्यांश पिता भीकम कुशवाहा अपनी छोटी बहन के पति झिला निवासी 35 वर्षीय प्रेम पिता रामप्रसाद पटेल के साथ बाइक से झींकनी घाटी के पास ठाकुर बाबा मंदिर में बाटियों के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में बांदरी बाइपास पर सौरभ ढाबा के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक ट्रक में ही फंस गई और ट्रक के साथ घिसटती गई। इस हादसे में ट्रक और बाइक के बीच फंसे प्रेम पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ दूर तक घिसटने के बाद ट्रक रुका, जिसके बाद वहां से गुजर रहे लोग रुक गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। डायल 100 ने बुरी तरह घायल दिव्यांश और दादी मंझली बहू को अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम किया, लेकिन उनकी रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- # Accident in Sagar
- # Sagar Accident News
- # Sagar News
- # Truck hit bike
- # Sagar news in Hindi
- # Sagar Latest News