MP News: बीना (नवदुनिया न्यूज)। बीना रेलवे स्टेशन पर अज्ञात युवक ने गुरुवार दोपहर करीब 12:33 बजे ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली। इस घटना का विडियो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। वीडियों में साफ दिख रहा है कि युवक लड़खड़ाते हुए प्लेटफार्म पर चल रहा और ट्रेन आने के चंद सेकंड पहले ट्रैक पर पहुंच गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रोंगटे खड़ी करने वाली इस घटना का विडियो को देखकर साफ पता चलता है कि अज्ञात युवक खुदकुशी के इरादे से स्टेशन पर आया था।

आंखों पर पट्टी बांधकर पहुंचा

दोपहर 12:33 बजे युवक प्लेटफार्म नंबर तीन पर आंखों पर पट्टी बांधकर लड़खड़ाकर चलते हुए दिख रहा। इसी दौरान प्लेटफार्म पर ट्रेन क्रमांक 11058 अमृतसर एक्सप्रेस आ रही थी। जैसे ही ट्रेन युवक के पास पहुंची वह प्लेटफार्म से उतरकर ट्रैक पर पहुंच गया। स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे अन्य यात्री कुछ समझ पाते इससे पहले ही वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव ट्रैक से उठा लिया।

जेब से मिला शिवपुरी से गुना का टिकट

इस दौरान ट्रेन करीब 40 मिनट तक प्लेटफार्म पर रुकी रही। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस संबंध में जीआरपी का कहना है कि खुदकुशी के उद्देश्य से स्टेशन पर आया था। उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। उसकी जेब में शिवपुरी से गुना का टिकट मिला है। शव की शिनाख्ती के लिए जीआरपी ने शव सिविल अस्पताल स्थित मर्चुरी के डीप फ्रीजर में रखवा दिया है।

घटना देख रोंगटे खड़े हुए

रेलवे स्टेशन पर जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे। यात्रियों के सामने युवक ने ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली। यह घटना देखकर यात्रियों के रोंगटे खड़े हो गए। स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे अंकित रैकवार ने बताया कि यह घटना दिल दहलाने वाली थी। खुदकुशी का दृश्य देखने वाले यात्री बुरी तरह से घबरा गए थे।

Posted By: Prashant Pandey

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close