सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर शहर के कजलीवन में आयोजित संत रविदास महाकुंभ में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर करीब एक बजे पहुंचे। सीएम शिवराज ने यहां शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन, आरती तथा कन्यापूजन के साथ संत रविदास महाकुंभ का शुभारंभ किया। इसके उपरांत सीएम ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा व प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के साथ मिलकर 291 करोड़ 25 लाख की लागत की शाहगढ़-बंडा समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत, स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भी शामिल हुए। सीएम ने "संत रविदास महाकुंभ" में पधारे विभिन्न साधु-संतों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और समरसतापूर्ण, समृद्ध व विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प की सिद्धि के लिए आशीर्वाद लिया। सीएम शिवराज ने घोषणा की कि सागर में 100 करोड़ रुपये की लागत से संत रविदास का भव्य मंदिर बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के मुख्य आतिथ्य में सागर जिले में आयोजित 'संत रविदास महाकुंभ' में ₹291 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास#MPVikasYatrahttps://t.co/fAiD2l6BAk
— Jansampark MP (@JansamparkMP) February 8, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पात्र नागरिक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गए हैं, विकास यात्रा में उनके नाम जोड़े जाएंगे। किसी को विकास से दूर नहीं रहने दिया जाएगा। कमलनाथ जी ने संतों का अपमान करने का काम किया। सवा साल में प्रदेश को लूटने का काम किया। झूठे वादे कर जनता को छलने का काम किया। मेरे बेटा-बेटियों का एडमिशन किसी भी कॉलेज में हो उनकी फीस माता-पिता नहीं मामा और भाजपा की सरकार भरवाएगी। हमें रविदास जी के बताए मार्ग पर चलना है, जनता के कल्याण के लिए लगातार काम करना है। संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के संदेश को आत्मसात कर हम विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीब, कमजोर और वंचित परिवारों को आवास, शिक्षा, चिकित्सा एवं सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। संत रविदास जी के बताये रास्ते पर चलते हुए हम जनता की सेवा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत ढाई साल में 6 लाख 69 हजार 25 लोगों को 5 हजार 18 करोड़ 77 लाख रुपये एससी के भाई-बहनों को भारतीय जनता पार्टी ने दिया।
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close