Sagar Crime News : सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। सानौधा पुलिस ने बकरी चोर गिरोह के छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित सागर, छतरपुर और दमोह जिले के हैं। जानकारी के मुताबिक चांदवर गांव निवासी 45 वर्षीय संतोष पिता रत्ता धानक ने थाना सानौधा में उसके घर की दीवार तोड़कर छह नग बकरियां चोरी हो की रिपोर्ट की थी। रिपोर्ट पर बकरियों की खोज के लिए टीम गठित की गई। मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक गाड़ी में कुछ व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आपचंद के जंगल के पास देखे गए हैं। पुलि ने तुरंत घेराबंदी कर आपचंद के पास एक चार पहिया वाहन को पकड़ा। इसमें छह नग बकरिया एवं बकरी चोर गिरोह के आरोपित अरशद पिता मुबारक खान उम्र 19 साल धरमपुरा थाना कोतवाली, असद पिता मोहम्मद खान उम्र 19 साल वार्ड नंबर 39 जाविद डिक्स के पास धरमपुरा थाना कोतवाली, वहीद पिता रमजान खान उम्र 19 साल किल्लाई साहू तिराहा के पास थाना दमोह देहात, सलमान पिता रमजान खान उम्र 18 साल, किल्लाई साहू तिराहा थाना दमोह देहात, युसुफ पिता वहीद उर्फ करीम सांई उम्र 40 साल बीडी कालोनी सिविल लाइन जिला छतरपुर, पप्पू पिता वहीद उर्फ करीम खान उम्र 31 साल बीडी कालोनी थाना सिविल लाईन जिला छतरपुर मिले। इनसे पूछताछ करने पर आरोपितों ने जुर्म स्वीकार किया। आरोपितों से छह नग बकरियां बरामद की गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close