Sagar Crime News: सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। हमने भड़याई नइ करी, पुलिस ने बहुत मारा और मुझे भड़या बना दिया। इसीलिए हम फांसी लगा रय। सिसकियां भरते हुए यह शब्द देवरी के झुनकू वार्ड निवासी उस युवक के हैं, जिसका शव पांच दिन पहले फांसी पर लटकता मिला था।

मौत से चंद मिनट पहले का ये वीडियो वारदात के पांच दिन बाद सामने आया है। वीडियो में युवक कह रहा है इसमें हमारे घरवालों का कोई कुसूर नहीं है, उन्हें परेशान न किया जाए। फांसी लगाने के पहले युवक ने चोरी के आरोप में पुलिस द्वारा झूठा फंसाने की बात कही।

इसके पहले भी परिजन पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर विरोध कर चुके हैं। मौत के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की थी। मृतक द्वारा मृत्यु पूर्व बनाया गया वीडियो को रविवार को वायरल हुआ है।

गौरतलब है कि देवरी के झुनकू निवासी 28 वर्षीय गरीब मजदूर हल्लू प्रजापति का शव नेशनल हाइवे 44 मीरा ढाबा के पास एक पेड़ पर रस्सी के फंदे पर लटका मिला था। सूचना मिलने पर देवरी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

मृतक के छोटे भाई रवि प्रजापति ने आरोप लगाया था कि पुलिस थाने में हल्लू को पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित किया गया था। मृतक के परिवार में पत्नी और छोटे-छोटे दो बच्चे हैं।

उन्होंने बताया कि नर्मदा जयंती के पहले वह बरमान से स्नान करके रात्रि में लौटा था और अपने एक साथी के साथ शराब पीकर पंप के पास रात्रि में शटर के पास बैठा था। इसकी किसी व्यक्ति ने फोन पर पुलिस थाने में शिकायत की थी।

इस पर पुलिस ने उसे सोमवार को सुबह 11 पकड़ा था और दिनभर पुलिस थाने में बैठाए रखा। परिजनों द्वारा बार-बार अनुनय-विनय के बाद उसे रात्रि करीब 10 बजे छोड़ा गया था।

मृतक के बड़े भाई सुरेंद्र प्रजापति आरोप लगाया कि मेरे मंझले भाई को पुलिस ने अकारण प्रताड़ित किया और धमकाया कि अपने साथी को मनीष का पता बताओ नहीं तो तुम्हें जेल भेज देंगे। मंगलवार को सुबह 9 पुलिस की धमकी भरी बात बताते-बताते वह रोने लगा था।

इसके करीब आधे घंटे बाद हललू प्रजापति ने नेशनल हाईवे 44 मीरा ढाबा के पास लगे एक पेड़ से फांसी के फंसी लगा ली। दोपहर बाद प्रजापति समाज एवं पेट्रोल पंप के आसपास रहने वाले दुकानदारों ने बड़ी संख्या में पुलिस थाना पहुंचकर प्रताड़ित करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close