सागर। युवाओं ने आगामी चुनाव के दौरान मतदान ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से कराने की मांग की है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस मांग को लेकर कई युवा संगठन शनिवार को राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। भारतीय युवा मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष का कहना है कि आगामी समय में मप्र के उपचुनाव होने हैं। ईवीएम से मतदान के कारण कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है, इसलिए यह चुनाव बैलेट पेपर के जरिए करवाना चाहिए। शनिवार सुबह 11 बजे इसे लेकर ज्ञापन दिया जाएगा, जिसमें भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा एवं युवा बेरोजगार मोर्चा के सदस्य शामिल होंगे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे