Sagar News: सागर(नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिला भाजपा में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंत्रियों के बीच चल रहे मनमुटाव के बाद उनके समर्थकों द्वारा आपत्तिजनक बयानबाजी करने पर भाजपा द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा के खिलाफ विवादित बयान के मामले में महापौर प्रतिनिधि डा. सुशील तिवारी को भाजपा द्वारा नोटिस जारी किया गया है तो वहीं जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले को भी इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लिया गया है।
प्रदेश से लेकर जिला भाजपा में जमकर उठापथक चल रही है। भोपाल में मुख्यमंत्री से प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक प्रदीप लारिया, विधायक शैलेंद्र जैन एवं जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया द्वारा शिकायत किए जाने के बाद से जमकर बबाल मचा हुआ है। हालांकि अब मंत्री गोपाल भार्गव ने इसका खंडन कर दिया है और जिले के जनप्रतिनिधि इस मामले में कुछ स्पष्ट न कहते हुए इसे आगामी चुनावी तैयारियों व योजनाओं के कार्यों से संबंधित बैठक बता रहे हैं। हालांकि जिले में मंत्रियों और विधायकों के बीच किस तरह खींचतान चल रही है यह बात किसी से छिपी नहीं है और विवाद बढ़ता जा रहा है। नगरीय प्रशासन मंत्री का एक गुट अलग और दूसरे मंत्री और विधायक के अलग-अलग ग्रुप शहर में किस तरह कार्य कर रहे हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है।
राजस्व मंत्री और जिला मंत्री ने भी जारी की है पोस्ट
महापौर प्रतिनिधि डा. सुशील तिवारी के एक विवादित बयान के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय से उन्हें नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए स्पष्टीकरण देकर खेद भी जता दिया है। इस बीच सागर भाजपा के जिला मंत्री देवेन्द्र फुसकेले ने भी एक दिन पूर्व फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि श्री बागेश्वर धाम की कृपा से खुरई क्षेत्र में चल रही तालिबानी विचारधारा से शीघ्र मुक्ति। आप सभी का कल्याण हो। साधु जी सीताराम। फुसकेले की इस पोस्ट के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष गाैरव सिरोठिया ने उन्हें नोटिस जारी करके उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा है। हालांकि शाम तक उन्हें अपना जवाब देना है।
मंत्री के बेटे ने भी पोस्ट डाली, जिसे दूसरे दलों ने शेयर कर ली चुटकी
मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के बेटे आकाश राजपूत ने भी इंटरनेट मीडिया पर मंत्री भूपेंद्र सिंह पर तंज कसते हुए लिखा कि ‘अच्छा है हम खुरई में नहीं हैं, वरना बात करने पर ही जेल चले जाते।’ मालूम हो कि खुरई से भूपेंद्र सिंह विधायक हैं और यहां ऐसे कई घटनाक्रम हो चुके हैं जिसमें यहां के लोग जेल पहुंच चुके हैं या फिर फरार चल रहे हैं। हालांकि आकाश ने बाद में पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन पोस्ट डिलीट होने से पहले ही स्क्रीन शाट वायरल हो गया। दूसरे राजनीतिक संगठन के पदाधिकारी इस पोस्ट को वायरल करते हुए सवाल उठा रहे हैं, लेकिन कांग्रेसी चुप्पी साधे हुए हैं।
इनका कहना ...
नोटिस के जवाब लिए गए हैं, महापौर प्रतिनिधि के लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय से नोटिस जारी किया गया था, जिसका उन्होंने जवाब दिया है। वहीं जिला मंत्री द्वारा जो पोस्ट की गई थी उस संबंध में उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। फिलहाल राजस्व मंत्री के बेटे आकाश पदाधिकारी नहीं हैं जिस कारण उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया है।
- गाैरव सिरोठिया, जिलाध्यक्ष भाजपा
Posted By: Lalit Katariya