Sagar News: संकल्प यात्रा में बोले गोपाल भार्गव, नौ बार का विधायक मुख्यमंत्री के बराबर
रहली में हितग्राही शिविर को संबोधित करते हुए विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि विकास में हम नंबर वन थे और रहेंगे।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 02 Jan 2024 12:00:06 PM (IST)
Updated Date: Tue, 02 Jan 2024 12:00:06 PM (IST)
शिविर में लोगों को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाते पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव।HighLights
- विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा हर योजना और विकास के मामले में नंबर वन रहेगी
- उन्होंने कहा कि वह आजीवन लोगों की सेवा के लिए समर्पित रहेंगे।
- रहली में आयोजित शिविर में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का सभी विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर हितलाभ वितरण किया गया।
सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को जिले के रहली क्षेत्र में पहुंची। स्थानीय विधायक गोपाल भार्गव समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का सभी विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर हितलाभ वितरण किया गया। इस अवसर पर नगरवासियों को विकसित भारत में योगदान देने का संकल्प दिलाया गया। साथ ही आवास योजना के हितग्राहियों को तीसरी किस्त का वितरण भी किया गया।
रक्त की आखिरी बूंद क्षेत्रवासियों के लिए समर्पित
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रहली विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मेरे रक्त की बूंद भी क्षेत्रवासियों की सेवा के लिए समर्पित रहेगी। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि मंत्री पद अब नहीं रहा, अब आगे क्या होगा। इस पर मैं उनसे एक ही बात कहता हूं कि नौ बार का विधायक मुख्यमंत्री के बराबर होता है। रहली विधानसभा हर योजना और विकास के मामले में नंबर वन रहेगी, जो योजना चल रहीं है और जो आगे योजनाएं चलने वाली हैं, सभी योजनाओं में रहली विधानसभा मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में अव्वल रहेगी।
नपा अध्यक्ष ने गिनाईं उपलब्धियां
कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष देवराज सोनी ने भी संबोधित किया और कहा कि नगर पालिका रहली विभिन्न योजनाओं में अव्वल है। क्षेत्रीय विधायक गोपाल भार्गव की परिकल्पना एवं प्रेरणा से रहली नगर पालिका हर क्षेत्र में अव्वल रही है और आगे भी रहेगी। आयुष्मान कार्ड लगभग शत प्रतिशत होने की कगार पर है। अन्य योजनाओं में भी रहली नगर पालिका का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।