Sagar News: मकरोनिया के दुर्गानगर निवासी 39 वर्षीय भरत अहिरवार ने बीती रात अपने घर में ही फांसी लगा ली। युवक के पास से एक सुसाइट नोट भी मिला है। इसमें पत्नी और सास को मौत का जिम्मेदार बताया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

छत पर बने कमरे में लगाई फांसी

जानकारी के मुताबिक 39 वर्षीय भरत पिता घनश्याम अहिरवार ने बीती रात अपने छत पर बने कमरे में फांसी लगा ली। मंगलवार सुबह भतीजा छत पर पहुंचा तो भरत का कमरा बंद था। उसने झांककर देखा तो शव फंदे पर लटक रहा था। तत्काल नीचे परिवार वालों की जानकारी दी।

पत्नी छोड़कर अलग रहने लगी थी

मृतक के पिता घनश्याम अहिरवार का कहना है कि मेरे चार बेटे हैं। भरत सबसे बड़ा है। वह सेंटिंग का काम करता है। करीब तीन महीने पहले बहू घर छोड़कर चली गई। वह दमोह की रहने वाली है। शादी के 13 साल बाद भी बच्चे नहीं होने से बेटा परेशान रहता था। उसने फांसी क्यों लगाई कुछ नहीं कह सकता।

सुसाइड नोट के रूप में डायरी बरामद

घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। वहीं मौके पर जांच करते हुए पुलिस ने डायरी के एक पेज में लिखा सुसाइड नोट जब्त किया। इसमें लिखा है कि मेरी मौत का जवाबदार मेरी पत्नी और मेरी सास और जयति है। मुझे न्याय का फैसला दमोह वालों से चाहिए। मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। वहीं, मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच की जा रही है।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp
 
google News
google News