संजय पांडेय, सागर। शहर के मोतीनगर थाना में शुक्रवार शाम एक अलग ही नजारा दिखा। यहां पदस्थ एक गर्भवती महिला आरक्षक की गोद भराई की रस्म थाना परिसर में की गई। इस दौरान टीआई सहित थाना में पदस्थ महिला, पुरुषकर्मियों ने महिला आरक्षक के आंचल में मिठाई, पैसे और फल रखने के साथ गोद भराई की रस्‍मों को निभाया और महिला आरक्षक की अच्‍छी सेहत की कामना की।

दरअसल टीकमगढ़ जिले की रहने वाले अपर्णा कटारे पिछले करीब तीन साल से मोतीनगर थाना में बतौर आरक्षक के पद पर पदस्थ है। अपर्णा का विवाह भोपाल में हुआ है। अपर्णा के पति भोपाल में ही सर्विस करते हैं। अपर्णा सागर के मोतीनगर पुलिस थाना परिसर स्थित आवासीय क्वार्टर में अपने भाई के साथ रहती है। वर्तमान में अपर्णा चार माह की गर्भवती है। इस दौरान भी वह अपनी ड्यूटी पूरी शिद्दत से निभा रही है। होली के बाद गर्भवती महिला आरक्षक मातृत्‍व अवकाश पर जा रही है। इससे पहले थाना स्टाफ ने शुक्रवार को थाना परिसर में ही उसके गोद भराई की रस्म निभाई। इस दौरान मोतीनगर थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने एक भाई की तरह गोदभराई की रस्‍मों को निभाया। बाकी स्‍टाफ ने भी गोदभराई में उत्‍साहपूर्वक सहयोग किया।

महिला आरक्षक हुई भावुक

थाना परिसर के महिला डेस्क कार्यालय में शाम 6 बजे थाना स्टाफ ने कार्यालय में फूलों से साज-सज्जा कर अपर्णा के घर जैसा माहौल तैयार किया और परिवार के सदस्यों की भांति गोद भराई के दौरान होने वाली रस्मों को निभाया। इस दौरान अपर्णा भी सोलह श्रंगार कर आसन पर बैठी, जहां पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा पाठ कर गर्भस्थ शिशु के लिए मंगल कामना की। पुलिस थाने में स्टाफ के इस स्नेह को देखकर भावुक हो गई। अपर्णा ने कहा कि थाना स्टाफ का स्नेह और सहयोग देखकर उसे कभी भी यह अहसास नहीं हुआ कि वह अपने परिवार से दूर हैं।

थाना प्रभारी बोले, स्‍टाफ हमारा परिवार

थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि पुलिस अपना घर परिवार छोडक़र दिनरात देश भक्ति और जनसेवा में लगी रहती है। 24 घंटे साथ रहने वाला स्टाफ ही उसका परिवार होता है। ऐसे में स्टाफ का मनोबल और उत्साह बनाए रखने के लिए स्टाफ के आग्रह पर यह छोटा सा कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान एसआइ संतराम राठौर, आशिमा गौतम, प्रधान आरक्षक अनिल प्रभाकर, समस्त महिला व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close