सागर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी प्रीति मैथिल नायक के निर्देशानुसार जिले की सभी प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं को खाद्य सुरक्षा भत्ता दिया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले ने समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र जिला सागर को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। कोविड-19 व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु राज्य शासन के द्वारा आगामी आदेश तक पका हुआ मध्यान्ह भोजन वितरण बंद करने के निर्देश दिए थे। सरकार के निर्णय अनुसार मार्च एवं अप्रैल के शैक्षणिक कार्य दिवसों में बच्चों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधान अनुसार खाद्य सुरक्षा भत्ता दिया जाएगा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे