Satna Crime : सतना (नईदुनिया प्रतिनिधि)। चित्रकूट के होटल राम दरबार में सेक्स रैकेट में लिप्त दो युवतियों को संदिग्ध परिस्थिति में दबोचा गया। दरअसल, मामला तय होने के बाद युवतियां ग्राहक बने पुलिसकर्मी लकी को लेकर जाने लगीं। इसी दौरान चित्रकूट पुलिस ने दबिश दी और दोनों युवतियों को पकड़ लिया, लेकिन उनके साथ रहने वाला युवक फरार हो गया।
मुचलके पर जमानत
चित्रकूट के एसडीओपी आशीष जैन ने बताया कि होटल संचालक के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। युवतियों को एसडीएम के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें मुचलके पर जमानत दे दी गई। होटल में सेक्स रैकेट की शिकायत लगातार मिल रही थी। इस होटल में देह व्यापार होते हुए पाया गया है। फरार युवक की तलाश जारी है।
आपत्तिजनक सामग्री व शराब की बोतलें बरामद
पुलिस ने तलाशी के दौरान होटल के अंदर से कुछ आपत्तिजनक सामग्री व शराब की बोतलें बरामद की हैं। चित्रकूट पुलिस ने होटल संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
बाहर ही पूरा मामला तय
पुलिस के अनुसार ग्राहक को लाने के लिए होटल संचालक में एजेंट बना रखे थे। बाहर ही पूरा मामला तय हो जाता था जिसके बाद ग्राहक को होटल ले जाया जाता था। आरक्षक भी एजेंट के माध्यम से 1500 में मामला तय किया गया था। दोनों युवतियां बंगाल की बताई गई हैं। लगभग 4 माह से होटल में रह रही थीं।
Posted By: Dheeraj Bajpaih