सतना। नईदुनिया प्रतिनिधि
मैहर थाना अंतर्गत पूर्वी तेल मिल में शुक्रवार को एक श्रमिक की संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए श्रमिक की मौत की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक 28 वर्षीय राजा कोल पिता मुन्नाा कोल है जो कि सराय मोहल्ला कटना उचेहरा निवासी है। जानकारी में पता चला कि श्रमिक युवक पूर्वी तेल मिल में पल्लेदारी का काम करता था। दुकान संचालक ने पुलिस को बताया कि श्रमिक राजा कोल को बीते दिन सर में तेज दर्द हुआ था जिसके बाद उसे मालिक ने गोदाम में ही सुला दिया और उसी दौरान उसकी मौत हो गई। श्रमिक की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही संभव है। हालांकि पुलिस ने इस मामले को जांच लेते हुए श्रमिक की मौत की जांच शुरू कर दी है।
पिकअप वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत
सतना। नईदुनिया प्रतिनिधि
राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में ग्राम दासईपुर के पास शुक्रवार को एक पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि एक घायल है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार हादसा होने की सूचना पर मौके पर पुलिस की डायल-100 पहुंची जिसकी मदद से घायल को मैहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। मृतक का नाम बबलू कोल है जो कि जबलपुर का निवासी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मृतक के स्वजनों को सूचना भिजवा दी है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे