Satna News : सतना (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में फिर एक बड़ा मामला सामने आया जहा समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं में मिलावट करते हुए तस्वीर वायरल हुई है । रामपुरबघेलान क्षेत्र के बांधा गांव स्थित साइलो में गेहूं का वजन बढ़ाने रेत और धूल मिलाई जा रही। इंटरनेट मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया ।
Satna News : समर्थन मूल्य पर खरीदे गेहूं का वजन बढ़ाने के लिए मिलाई रेत और धूल#mpnews #satnanews #crimenews #Naidunia https://t.co/K4Y1Q1HbDS pic.twitter.com/sA0F6yvJ36
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 1, 2023
इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा। ये वीडियो बांधा स्थित साइलो का है जिसमें समर्थन मूल्य पर गेहूं का भंडारण है। इस साइलो में पिछले दो साल में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया 7 लाख क्विंटल गेहूं का भंडारण है। अब यह गेहूं जिले से बाहर भेजा जा रहा । अब तक करीब तीन लाख क्विंटल गेहूं का भरतीय खाद्य निगम के माध्यम से अन्य जिलों में भेजा जा चुका और गेहूं का परिवहन हो रहा।
यहीं से एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें गेहूं में धूल और रेत मिलाई जा रही । वाकायदा टैक्टर में रेत धूल लाई गई और फिर गेहूं में मिलाई जा रही। इसी मिलावट के खेल की पड़ताल करनें हम पहुंच बांधा स्थित साइलो , जहां वीडियो में दिखने वाला टैक्टर मौजूद मिला और कैंपस भी वही दिखा जो वायरल वीडियो में दिखा । हालांकि इस मामले में ज्योति दास सहायक प्रबंधक साइलो साजिश बता रहे। उनकी मानें तो यहां मिलावट नहीं हो सकती ,किसी की शरारत होगी ,वायरल वीडियो अपने ही साइलो का होना बता रहे।
बता दें कि हाल ही में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी क्रेंद्र में धान में रेत और पत्थर मिलाने की तस्वीर वायरल हुई थी ।प्रशासनिक जांच में मिलावट सिद्ध हुई और महिला स्वसहायता समूह के अध्यक्ष और खरीदी केंद्र प्रभारी पर एफआईआर दर्ज हुई। अब नया मामला सामने आया है ।
इनका कहना
वायरल वीडियो को देखकर जांच का दिया गया है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
अजयराज सिंह तहसीलदार रामपुर बघेलान
Posted By: Jitendra Richhariya