Satna Crime News : सतना (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के रामपुर बाघेलान क्षेत्र के बांधा गांव स्थित साइलो बैग कंपनी में गेहूं में मिलावट का वीडियो प्रसारित होने का मामला तूल पकड़ चुका है। जिला प्रशासन ने संयुक्त जांच टीम गठित की थी। जांच प्रतिवेदन के आधार पर अब आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। नागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधन की शिकायत पर रामपुर बाघेलान थाने में छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
बांधा स्थित साइलो बैग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में गेहूं में रेत और मिट्टी के मिलावट का वीडियो प्रसारित होने के बाद सरकार पर कांग्रेस हमलावर हुई थी। मामले ने तूल पकड़ा और कलेक्टर ने नान खाद्य विभाग, वेयर हाउस कार्पोरेशन और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम गठित कर पूरे मामले की जांच कराई।
जांच में आरोप सही पाए गए। जांच टीम के सामने वीडियो बनाने और प्रसारित करने वाला पूर्व कर्मचारी आयुष पांडेय भी सामने आया और जांच टीम के सामने पूरे राज खोले। इन्हीं बयानों को आधार मानकर जांच टीम ने जांच प्रतिवेदन बनाया और रामपुर बघेलान थाने में आपराधिक मामला दर्ज कराया।
नान डीएम दिलीप सक्सेना की शिकायत पर रामपुर बघेलान थाने में ज्योति दास, ब्रांच मैनेजर साइलो बैग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आयुष पांडेय, महेश नामदेव, गिरीश पांडेय, ज्ञानेंद्र कुशवाहा, पुष्पेंद्र पांडेय के विरुद्घ मामला दर्ज किया। इस मामले में वीडियो बनाने वाले आयुष पांडेय को भी आरोपित बनाया है। हालांकि जांच टीम ने मिलावट वाला गेहूं की न तो जब्ती बनाई, न ही कहां भेजा गया, इसका उल्लेख किया।
इनका कहना
शिकायत के आधार पर साइलो बैग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के छह लोगों के विरुद्घ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-सुरेंद्र कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close