
सतना (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में सतना जिले में अब तक 970 आंगनबाड़ी केंद्र शासकीय अधिकारी जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठन औद्योगिक संस्थान एवं समाजसेवी नागरिकों द्वारा गोद ली जा चुकी हैं। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने स्वयं सतना शहर की नई बस्ती धवारी की आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 57 को गोद लिया है। मकर संक्रांति के अवसर पर कलेक्टर अपनी गोद ली हुई आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। उन्होंने संक्रांति पर्व के अवसर पर बच्चों से मुलाकात की और बच्चों को लड्डू, टाफी और बिस्किट के पैकेट वितरित किए। कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों को अपने बीच पाकर बच्चे अत्यंत प्रसन्न हुए और कलेक्टर से घुल-मिलकर बातचीत की। कलेक्टर ने बच्चों के बीच जमीन पर बैठकर उनसे आंगनबाड़ी केंद्र में मिलने वाले नाश्ता और भोजन की जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि आज उन्हें रोटी दाल और आलू की सब्जी भोजन में मिला है। आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने अपने चेहरे पर कोरोना प्रोटोकाल के तहत मास्क भी लगा रखा था। कलेक्टर ने बच्चों को साफ सफाई से रहने की समझाइश दी। इस दौरान आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा ने भी जमीन पर बच्चों के साथ बैठकर घुल मिलकर बातें की और मिठाइयां वितरित की।
कलेक्टर की आंगनबाड़ी में 44 बच्चेः आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्मला शुक्ला और सहायिका माया देवी वर्मन ने कलेक्टर को बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में 44 बच्चे दर्ज हैं। जिनमें एक-एक सैम और मैंम बच्चे हैं। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को मास्क, हाथ धुलाई और शारीरिक दूरी के प्रोटोकाल के बारे में बताएं। उन्होंने आंगनबाड़ी स्टाफ को बताया कि यह आंगनबाड़ी केंद्र उनके द्वारा गोद ली गई है। और वह समय-समय पर अपनी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के पास आते रहेंगे। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह भी उपस्थित रहे।