सीहोर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा शासकीय प्रौद्योगिक आम्बेडकर आइटीआइ के द्वारा की गई लापरवाही को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर कलेक्ट्रेट पहुंचकर तकनीकी शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया।
नगर अध्यक्ष विशाल यादव ने बताया कि कौशल विकास विभाग भोपाल के संचालक के नाम का ज्ञापन आइटीआइ संचालक को सौंपा गया। साथ ही विद्यार्थी परिषद ने मांग की कि जल्दी ही छात्रा की परीक्षा की समय सारणी पुनः जारी की जाए। जिससे कि वह छात्रा परीक्षा में बैठ सकें। मांग पूरी न होने पर विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। नगर मंत्री हर्षित मेवाड़ा ने कहा कि आइटीआइ प्रशासन द्वारा लगातार लापरवाही की जा रही है। जिससे छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पूर्व में भी 42 छात्र-छात्राओं का परीक्षा फार्म जनरेट नहीं हुआ था। जिसको लेकर के विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन आंदोलन के माध्यम से शासन प्रशासन को और आइटीआइ संचालक को समस्याओं से अवगत कराया था। परंतु वर्तमान स्थिति में भी एक छात्रा जो लगातार तीसरी बार परीक्षा देने से वंचित रह गई है जिसको लेकर पूर्व में भी कौशल विकास क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के संचालक, संयुक्त संचालक और उप संचालक को अभाविप ने ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराया था, परंतु वर्तमान समय में कोई भी जिम्मेदारी से काम करने को तैयार नहीं है जिसके कारण छात्रा का एक वर्ष खराब हो गया है। ज्ञापन देते समय कलेक्ट्रेट में जिला संयोजक शुभम व्यास, भाग संयोजक कृपाल दांगी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आकाश शर्मा, दीपक परमार, हरीश राजपूत, नयन जोशी, अभिलाषा जोशी, स्नेहा परमार, रूही कुशवाह, कनिष्का, इसीका, तनु, पलक, काजल, स्नेहा, साक्षी महोबे, नैना यादव, विशाल राठौर, रितिक अरोड़ा, बालवीर, आदि शर्मा, प्रियांशु, कार्तिक, राज, आदर्श, जयंत, विनय, चीनू, अचल, सुमित, हेमंत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network