सीहोर, नवदुनिया प्रतिनिधि। रविवार को शहर के इंदौर नाका बजरंग कालोनी से मास्टर आफ ताओ कराते एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 25 से नेपाल के काठमांडू में होने वाली दो दिवसीय इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप के लिए टीम रवाना हुई। दो दर्जन से अधिक कराते खिलाड़ियों को लगातार एक माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद चयनित किया गया था। कराते टीम में तीन खिलाड़ी ऐसे है जो इंटरनेशनल चैंपियनशिप में खेल चुके है। जिसमें त्रयंबक ठाकुर, रुकसाना अंसारी, शाश्वत उपाध्याय शामिल है। इसके अलावा एक दर्जन खिलाड़ी नेशनल में गोल्ड हासिल कर चुके हैं।
मास्टर आफ ताओ कराते एसोसिएशन के तत्वावधान में इन दिनों इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कोच लखन ठाकुर, विमला ठाकुर, जिमांशु शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। लगातार एक माह के प्रशिक्षण के बाद टीम नेपाल के लिए रवाना हुई है। 24 मई की शाम को नेपाल के काठमांडू में टीम पहुंचेगी और उसके बाद आगामी 25 से होने वाली दो दिवसीय इंटरनेशनल चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन करेंगे। रविवार को बड़ी संख्या में परिजनों और क्षेत्रवासियों ने टीम का उत्साहवर्धन कर रवाना किया। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को दो दर्जन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिसमें तीन कराते खिलाड़ी ऐसे है जो पहले भी नेपाल में खेल चुके है और एक दर्जन से अधिक खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर चुके है। चयनित खिलाड़ियों ने राशि अग्रवाल, आकांक्षा शाक्य, स्वाति सिंह, पायल बागवान, शैलेंद्र राय, नरेंद्र गौर, लक्ष्मण मालवीय, आशीष रघुवंशी, अक्षत सिंह, प्रियांश आर्य, अनुष्क राठौर, दिव्यांश मेवाड़ा, जीतमल मेवाड़ा, आशा चावरिया, नीतू लोधी शामिल है। नेपाल के काठमांडू में होने वाली इंटरनेशनल कराते प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि लगातार एक माह तक कराते प्रशिक्षण के बाद दो दर्जन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। कराते टीम के साथ कोच के रूप में लखन ठाकुर और विमला ठाकुर आदि भी रहेंगे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close