सीहोर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिला अस्पताल व शिशु गहन चिकित्सा इकाई में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर मरीज व उनके परिजन परेशान हो रहे है। इसको लेकर सपा जिला अध्यक्ष इंदिरा भील ने कमिश्नर व कलेक्टर अजय गुप्ता को ज्ञापन दिया है, जिसमें अव्यवस्थाओं को ठीक करने सहित डॉक्टरों व स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
समाज वादी पार्टी की इंदिरा भील ने बताया कि सीहोर जिले का सबसे बड़ा अस्पताल ट्रामा सेंटर ड्रामा सेंटर बना हुआ है। यहां पर मरीजों की रोज-रोज फजियत होती है। डॉक्टरों कभी ड्यूटी पर नहीं मिलते हैं। अधिकांश समय डाक्टर स्वयं की निजी क्लीनिक पर मोटी कमाई में लगे हुए हैं। मरीजों को अपने क्लीनिकों पर बुलाते हैं। सबसे बुरे हाल जच्चा बच्चा वार्ड के हैं। ड्यूटी पर उपस्थित नर्सों व दाइयां मरीजों व उनके परिजनों से अभद्र व्यवहार करती हैं व पैसों की भी मांग करती हैं। भाजपा शासन काल में जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इंदिरा भील ने कमिश्नर भोपाल को ज्ञापन सौंपा हैं। साथ ही सीहोर कलेक्टर से भी मांग की है कि जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं शीघ्र ठीक करवाई जाए। खास तौर पर जच्चा-बच्चा वार्डों की व्यवस्था सुधारी जाए। वहीं लापरवाह नर्सों व दाइयों पर कार्रवाई की जाए अन्यथा समाज वादी पार्टी के द्वारा उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
Posted By: Ravindra Soni
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे