आष्टा। आष्टा अनुविभाग के अधिकारी शुक्रवार 22 जनवरी की रात को ग्राम निपानिया कला में पहुंचे और वहां पर रात्रि चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, उन्हें मौके पर ही हल किया। पंचायत के सचिव सहित अन्य सभी विभागों की शिकवा शिकायतें एसडीएम विजय मंडलोई के समक्ष ग्रामीणों व महिलाओं ने बेवाक होकर रखी।
आष्टा तहसील के दूरस्थ ग्राम निपानिया कला में रात्रि कालीन ग्राम चौपाल में अनुविभागीय अधिकारी विजय कुमार मंडलोई, जनपद सीईओ डीएन पटेल, तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी व समस्त विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी पहुंचे। ग्राम के हाट बाजार में अधिकारियों ने लगाई रात्रि कालीन चौपाल। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, युवा अपनी व ग्राम की समस्याओं को लेकर पहुंचे।
अधिकारियों ने चौपाल पर ही सुनी समस्याएं
पहली बार सभी जिम्मेदार अधिकारी जब ग्रामीणों की समस्याएं सुनने निपानिया ग्राम पहुंचे, तो लम्बे समय से परेशान, पीड़ित, दुखी ग्रामीणों ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और ग्राम पंचायत के सचिव एलकर सिंह राजपूत की मनमानी से परेशान लोगों ने एसडीएम, सीईओ के सामने एक, दो ने नहीं कई ग्रामीणों ने शिकायतें की। चौपाल पर करीब 34 शिकायती आवेदन भी आए। अब देखना है कि शिकायतें होने और सुनने के बाद जिम्मेदार अधिकारी क्या एक्शन लेते है। एसडीएम श्री मंडलोई ने बताया कि पंचायत राजस्व विद्युत मंडल सहित अन्य सभी विभागों की शिकायतें मिली हैं जिनका निराकरण कराया जाएगा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे