सीहोर, नवदुनिया प्रतिनिधि। मथुरा से अपने दो दोस्तों के साथ दहोद लोकल से लालपुरा जिला शाजापुर अपने घर लौट रहा युवक ट्रेन हादसे का शिकार हो गया। युवक पचामा स्टेशन पर पानी पीने उतरा था। तभी ट्रेन चल दी और दौड़कर चढ़ने के प्रयास में उसका पैर फिसल गया और वह प्‍लेटफार्म से नीचे गिरते हुए ट्रेन की चपेट में आ गया। यह देख यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। युवक को ट्रेन के निकाला गया और उसे सीहोर स्टेशन ले जाया गया, जहां से 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरपीएफ व जीआरपीएफ सहित कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, वहीं शव का पोस्टमार्टम करने के लिए परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार रविवार को मनोज पिता रमेशचंद्र बलाई उम्र 21 वर्ष निवासी लालपुरा जिला शाजापुर अपने दो दोस्तों के साथ मथुरा से लौट रहा था। दाहोद लोकल से पचामा पहुंचा तो पानी पीने के लिए उतरा और चलती ट्रेन में चढ़ते समय दोपहर करीब 1.15 बजे मनोज का पैर खिसक गया, जिससे वह ट्रेन के पहिए की चपेट में आ गया। घटना के बाद लोगों ने चीख-पुकार शुरू कर चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। करीब 15 मिनट दाहोद पचामा स्टेशन पर रुकी और युवक को उसी ट्रेन में लेकर उसके दोनो दोस्त सीहोर स्टेशन पहुंचे, जहां सूचना मिलने पर मंडी थाने की 108 के पायलट सुशील गौर व ईएमटी सुनील मीना युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया।

पचामा से सीहोर ले जाते समय ट्रेन में मौत

बताया जा रहा है कि मनोज की कमर व पैर पर से ट्रेन का पहिया निकल गया, जिसे पचामा से सीहोर लाते समय ट्रेन में ही मौत हो गई। जिला अस्पताल में डाक्टर ने युवक की मौत की पुष्टि की। वहीं हादसे के बाद आरपीएफ, जीआरपीएफ व कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। साथ ही परिजनों को सूचना देकर उनके आने का इंतजार किया जा रहा है।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp