इछावर। शुक्रवार को नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से अधिक शासकीय शालाओं में चल रहे पीएम पोषण शक्ति योजना का औचक निरीक्षण योजना जिला अधिकारी मधुलिका जोशी और बीआरसीसी रमेश चंद मेवाड़ा द्वारा गठित टीम ने किया, जिसमें कई शालाओं में व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली तो कुछ इकाइयों में व्यवस्थाओं के नाम पर सिर्फ लीपापोती ही की गई, जिसको लेकर अमले ने स्थानीय स्वसहायता समूह को फटकार लगाई तथा उचित जरूरी निर्देश दिए।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना का शुभारंभ बहुउद्देशीय सोच के साथ किया गया है। इस योजना के माध्यम से प्राथमिक कक्षाओं में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पोषण युक्त भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। अब तक सरकार द्वारा मिड-डे भोजन योजना संचालित की जा रही थी, जिसके माध्यम से बच्चों को भोजन उपलब्ध करवाया जाता था। अब इस योजना को प्रधानमंत्री शक्ति निर्माण योजना में समाहित किया जाए। इस योजना के माध्यम से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को केवल भोजन देने के स्थान पर पोषक तत्वों से भरपूर भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसके लिए हरी सब्जियां एवं प्रोटीन युक्त भोजन मीनू में शामिल किया जाएगा। औचक निरीक्षण के दौरान ज्यादातर शालाओं में देखा गया कि स्वसहायता समूहों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण पोषण आहार बनाया जा रहा हैं, वही विभिन्ना शालाओं की शैक्षणिक गतिविधियों को देखा, जिसमे नयापुरा में प्री-प्रायमरी में दर्ज बच्चों ने गिनती, वर्णमाला आदि को लिखकर बताया। इसमे छोटी सी बच्ची ने नौ का पहाड़ा सुनाकर सब को आश्चर्यचकित कर दिया। इस पर मधुलिका जोशी व बीआरसीसी ने बच्ची को उपहार देकर सम्मानित किया। निरीक्षण टीम द्वारा पोषण वाटिका ओर सभी शालाओं में फलदार, सहजने के पौधे अवश्य रूप से लगाया जाए और सभी शिक्षक एक-एक पौधा अवश्य रोपे, सभी शालाओं के स्टाफ द्वारा किए जा रहे विद्यालय कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा उचित दिशा निर्देश दिए साथ ही निम्न शालाओं का अवलोकन किया गया। माध्यमिक शाला नयापुरा, दिवाडिया, हिम्मतपुरा, आर्या माध्यमिक शाला दूदलाई, रूपदी, हरषपुर, सिंगापुरा, झरखेड़ा, कुंडिखाल आदि स्कूलों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण अमले में बीएसी अनिल करमोडिया एमडीएम प्रभारी, सीएसी राकेश केलोदिया, महेश मालवीय, चंदर सिह ठाकुर शामिल थे।
Posted By: Nai Dunia News Network