Seoni News : सिवनी (नई दुनिया प्रतिनिधि) । विधायक दिनेश राय द्वारा आयोजित विधानसभा विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सुबह 10 बजे से गांधी वार्ड व बींझावाडा, बालिका वर्ग में मार्डन स्कूल व गर्ल्स कालेज खेले। विधायक प्रतिनिधि खेल विभाग मनीष मोनू मिश्रा ने बताया है कि प्रतियोगिता का समापन समारोह प्रसिद्ध रामायण धारावाहिक में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विकेट कीपर नमन ओझा व बालीवुड स्टार अभिनेता आफताब शिवदासानी के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस दौरान विधायक दिनेश राय सहित अनेक लोगों की उपस्थिति रहेगी। प्रतियोगिता में फायनल मुकाबले की विजेता, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाडियों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया जाएगा। विजेता टीम को स्वर्ण पदक के साथ आकर्षक ट्राफी, उपविजेता टीम को ट्राफी व रजत पदक प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को एंड्रायड मोबाइल फोन का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान सभी टीमों के खिलाडियों व खेल प्रेमी दर्शकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।
Posted By: Jitendra Richhariya