सिवनी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के निर्देशानुसार कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन सुकतरा में किया गया।इसमें केंद्र के खाद्य विज्ञान विज्ञानी जीके राणा ने राष्ट्रीय बालिका दिवस विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।इस दिन को मनाने की शुरूआत साल 2008 में पहली बार की थी। राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। इसमें सेव द गर्ल चाइल्ड, बाल्य लिंगानुपात और बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षित वातावरण बनाने सहित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना है। साथ ही महिलाओं के समाज में उत्तरदायित्व व सहभागिता विषय पर चर्चा की गई। आंगनवाडी केंद्र सुकतरा की कार्यकर्ता नीतू विश्वकर्मा व जीके राणा ने दीवार लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया।बालिकाओं व माताओं को बालिकाओं के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पोषण सुरक्षा की दृष्टि से आदर्श पोषण वाटिका लगाने व मौसम के अनुसार सब्जियां व फल उगाकर ग्रहण करने की समझाइश दी।कोरोना (कोविड-19) के प्रकोप से बचने के लिए साफ-सफाई व टीकाकरण में सक्रिय भागीदारी के लिए आग्रह किया गया।
बालिका दिवस पर गूंज संस्था ने आयोजित किए कार्यक्रम
सिवनी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। 24 जनवरी को बालिका दिवसपर गूंज संस्था के तत्वावधान में सिवनी के कंडीपार गांव में बालिकाओं के लिए रंगोली, मेहंदी, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें ग्रामीण बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बालिका दिवस व सामाजिक जागरूकता पर रंगोली, चित्र व मेहंदी एक से बढ़कर एक बनाए।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया और सभी भाग लेने वाली बालिकाओं को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।साथ ही इको-फ्रेंडली शक्ति सैनेटरी पैड और पौष्टिक लड्डू का वितरण किया गया।संस्था की अध्यक्ष मनीषा चौहान ने राष्ट्रीय बालिका दिवस, माहवारी स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में ग्रामीण बालिकाओं को जागरूक किया।कार्यक्रम में संरपच सुषमा पेंद्रे, सुपरवाइजर मधु बघेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सूर्मिला का सहयोग मिला।गूंज के सभी पदाधिकारी सविता गौतम, तृप्ति सिंग, अन्नापूर्णा मालवीय, रश्मि उपाध्याय, संध्या नगपुरे, खुशहाली चौहान, सपना भारती और माधुरी देशमुख की उपस्थिति रही।
Posted By: Nai Dunia News Network