बच्चे के साथ घर लौटे रहे थे पति-पत्नी- पुलिस के अनुसार, 26 जनवरी को मृतक प्रवीण राहंगडाले अपनी पत्नी पूनम व एक वर्षीय बेटे निक्की उर्फ मेद्यांश राहंगडाले के साथ मऊ गांव स्थित घर लौट रहा था। बालाघाट मार्ग में बहरई के पास घनई नाले के पास खड़े ट्रक वाहन क्र. एमपी 28 एच 1988 के पिछले हिस्से में बाइक सवार जा घुसे।हादसे में प्रवीण व पूनम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक वर्षीय बालक को खरोंच तक नहीं आई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल पति-पत्नी को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरघाट लाकर भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दंपती को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।सिवनी में पति प्रवीण की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने नागपुर मेडीकल कालेज रैफर कर दिया।नागपुर ले जाते समय रास्ते में प्रवीण की मौत हो गई।वहीं जिला अस्पताल में भर्ती पूनम राहंगडाले का उपचार जारी है।
------------------
सड़क हादसे के दौरान बाइक में सवार दंपति का एक वर्षीय बेटा निक्की पूरी तरह सुरक्षित है।मऊ गांव निवासी प्रवीण की नागपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।जबकि मृतक की पत्नी पूनम का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा हैं।ड्रायवर पर धारा 304 ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने ट्रक वाहन को जब्त कर लिया गया है, मामले में विस्तृत जांच की जा रही हैं।
प्रसन्न शर्मा, थाना प्रभारी बरघाट
Posted By: Ravindra Suhane