Chaitra Navratra 2023 : सिवनी, नई दुनिया प्रतिनिधि। हिंदू नववर्ष पर बुधवार को शहर में विशाल वाहन रैली निकाली गई।इसमें बड़ी संख्या में शामिल श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए।अधिकांश श्रद्धालुओं के हाथों में भगवा झंडा नजर आया।मिशन स्कूल से प्रारंभ होकर रैली शहर के विभिन्न मांर्गाें से होते हुए वापस मिशन स्कूल मैदान में संपन्न हुई।वाहन रैली में पुलिस भी शामिल रही।वहीं रैली के मार्ग पर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।हिंदू नववर्ष के साथ ही चैत्र नवरात्र प्रारंभ होने से सुबह से मातारानी के मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही।चैत्र नवरात्र व हिंदू नववर्ष को देखते हुए पूरे शहर को भगवा झंडा, स्वागत गेट, तोरन से सजाया गया।
Chaitra Navratra 2023 : सिवनी में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे, लहराए भगवा झंडे, देखें वीडियो#ChaitraNavratra2023 #IndianNewYear2023 #seoni #Madhypradeshhttps://t.co/lmlOseIkJT pic.twitter.com/l9n96wqdmK
— NaiDunia (@Nai_Dunia) March 22, 2023
जल अर्पण करने उमड़े श्रद्धालु
मातारानी के मंदिरों में सुबह से भक्तों की भारी भीड़ नजर आई।सभी मां अम्बे को जल अर्पण करने पहुंचे।शहर के माता दिवाला मंदिर, राजराजेश्वरी मंदिर, मरहाई माता मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर, महामाया मंदिर, गायत्री मंदिर के अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति प्राचीन मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ रही।इनमें महिलाओं व बच्चों की संख्या अधिक देखी गई।मंदिर पहुंचकर भक्तों ने पूजन, अर्चना कर मां आदिशक्ति से जीवन में खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। मनोकामना ज्योति कलश, ज्वारे स्थापना का क्रम सुबह से प्रारंभ हो गया, जो देर शाम तक मंदिरों में चलता रहा।बरघाट रोड स्थित बाघदेव बंजारी, छपारा स्थित बंजारी माता मंदिर, बंडोल स्थित कात्यायिनी मंदिर, आमागढ़ स्थित दुर्गा मंदिर, धूमावती मंदिर, कलबोड़ी माता मंदिर, केवलारी के दुर्गा मंदिर, बरघाट के राजराजेश्वरी मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नवरात्र पर्व पर कलश स्थापित करवाए।कटंगी रोड स्थित माता महाकाली मंदिर में हुई आरती में बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
राम दरबार की होगी स्थापना
भगवन श्रीराम के प्रकटोत्सव राम नवमी के अवसर पर गांधी चौक शुक्रवारी बजार में राम दरबार की स्थापना के अलावा 30 मार्च को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।आयोजन को लेकर पहले ही सारी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है।आयोजन समिति द्वारा आगामी 26 मार्च को राम दरबार की स्थापना गांधी चौक में की जाएगी।चार दिनों तक राम छह बजे से संगीतमय भगवान श्रीराम की आरती का आयोजन पूर्व की तरह ही होगा।30 मार्च की सुबह राम मंदिर परिसर में भगवान रामलला का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।दोपहर दो बजे से भगवान श्रीराम की विशाल शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए गांधी चौक से प्रस्थान करेगी।
Posted By: Dheeraj Bajpaih