Seoni News: सिवनी/छपारा। बारातियों को लेकर सड़क पर दौड़ रहे जीप (बोलेरो) वाहन के बोनस से अचानक धुआं उठने के बाद अचानक आग भड़क गई, भयानक आग की लपटों ने पूरे वाहन को अपनी आगोश में ले लिया।देखते ही देखते पूरा वाहन आग में जलकर खाक हो गया। गनीमत की बात रही है कि चालक राशिद खान ने सूझबूझ दिखाकर बोनस से धुआं उठता देख वाहन को सड़क किनारे रोककर सभी बारातियों को उतार दिया, जिससे सभी की जान बाल-बाल बच गई। वाहन में सवार सभी बाराती व ड्रायवर पूरी तरह सुरक्षित बताए गए हैं।सूचना पर पुलिस बल और दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक जीप जलकर खाक हो चुका था। यह घटना 23 मई मंगलवार देर शाम जिला मुख्यालय से करीब 38 किलोमीटर दूर पुलिस चौकी भीमगढ़ अंतर्गत सालीवाडा-अकलमा मुख्य मार्ग की है। वहीं चालक की सूझबूझ के बाद वाहन में बैठे बारातियों ने चालक की वाहवाही की।
कलारबांकी जा रहे थे बराती
पुलिस के मुताबिक तिलवारा गांव से बारातियों को लेकर जीप वाहन कलारबांकी देवरी गांव जा रहा था। सड़क पर दौड़ रहे वाहन में चलते-चलते अचानक बोनट में धुआं उठता देख ड्राइवर ने तुरंत वाहन को सड़क पर खड़ा कर दिया। वाहन में सवार 10-12 लोगों को ड्रायवर ने नीचे उतारा दिया। इसी बीच धुआं के साथ जीप में आग फैल गई, जिसने पूरे बोलेरो वाहन को अपनी चपेट में लिया।
आधा घंटे बाद पहुंचा दमकल वाहन
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तिलवारा से ड्रायवर राशिद खान बोलेरो में बारातियों को लेकर कलारबाकी देवरी गांव जा रहा थ। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन लाखों रुपये कीमत का बोलेरो वाहन जलकर पूरी तरह खाक हो गया। बोलेरो में आग भड़कने पर छपारा से दमकल मौके पर बुलाया गया। करीब आधे घंटे बाद दमकल वाहन पहुंचा लेकिन तब तक बोलेरो जलकर खाक हो चुका था। बाद में दमकल ने वाहन में लगी आग को बुझाकर उसे काबू में किया।
Posted By: Rahul Raikwar
- # Seoni News
- # MP News
- # Madhya Pradesh News
- # Fire in Jeep
- # Seoni Fire News
- # Seoni City News
- # Chapara News