Seoni News : सिवनी (नई दुनिया प्रतिनिधि) । शहर के छिंदवाड़ा चौक में नवनिर्मत मंदिर में शुक्रवार को भगवान श्रीगणेश के साथ माता रिद्धी-सिद्धी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई।स्वामी प्रज्ञानानंद महाराज ने सनातन परंपरा के अनुसार प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा हुई।गणेश मंदिर समिति द्वारा बनाए गए नवनिर्मित मंदिर में पीतल का विशाल कलश भी आरोहित किया गया।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद स्वामी प्रज्ञानानंद महाराज ने कहा कि आज नवीन परिसर में भगवान श्रीगणेश विराजमान हुए है। समिति ने नगर की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए परिसर के विस्थापन का निर्णय लिया है जो अनुकरणीय है।उन्होने नगर पालिका को भी साधुवाद देते हुए कहा कि उन्होने इस चौक का नाम ब्रम्हलीन जगतगुरू द्विपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वारूपानंद सरस्वती महाराज के नाम पर रखा है।
गणेश प्रतिमा की स्थापना व पूजा के बाद मंदिर समिति के तत्वाधान में हवन के उपरांत शाम छह बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इससे पूर्व पूर्णांहूति के समय बड़ी संख्या में भक्तों ने हवन में आहूति देकर धर्मलाभ अर्जित किया।प्राणप्रतिष्ठा समारोह में विधायक दिनेश राय, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना, जिला भाजपा उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लल्लू बघेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, किशोर सोनी, नितिन कोन्हेर, प्रशांत तिवारी, दिलीप तिवारी, प्रकाश शर्मा, हेमांक टांक समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
छिंदवाड़ा चौक स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में स्थापित भगवान गणेश व रिद्धि-सिद्धि की प्रतिमाओं को नवीन परिसर में स्थापित करने के लिए विगत 31 जनवरी से कार्यक्रम शुरू हो गए थे।इस दौरान बालरूप हनुमान मंदिर समिति द्वारा सुंदरकांड की संगीतमय प्रस्तुति दी गई।वहीं यज्ञ मंडप में आवाहित देवताओं का पूजन कर ब्राम्हण बटुकों ने कराया।साथ ही श्रीगणेश रिद्धि-सिद्धि की प्रतिमाओं को अन्नााधिवास कराया गया।इसके अलावा आवाहित देवताओं का पूजन, हवन, पुष्पाधिवास व मिष्ठानाधिवास कराया गया।साथ हीगुरूवार को प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्रा श्रीगणेश मंदिर छिंदवाड़ा चौक से निकाली गई।
Posted By: Dheeraj Bajpaih
- Font Size
- Close