Seoni News: सिवनी, नईदुनिया प्रतिनिधि। वन विकास निगम (बरघाट प्रोजेक्ट) के बहरई वन परिक्षेत्र अमले ने चीतल की खाल, कच्चा-पका मांस सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपित दौंदीवाड़ा गांव निवासी है, जिन्होंने 23 मई को पालतू कुत्ताें की मदद से जंगल के कक्ष क्रमांक 700 में चीतल को घेरकर उसका शिकार किया था। बाद में धारदार कुल्हाड़ी की मदद से चीतल को काटकर उसका मांस पकाकर आरोपित खाने की तैयारी कर रहे थे। इसकी भनक लगते ही वन विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात छापामार कार्रवाई कर आरोपितों को उनके घर से साजोसमान के साथ गिरफ्तार किया है। वन अमले आरेपितों के कब्जे से 3 किलो चीतल का कच्चा व पका मांस, एक नग चीतल की खाल, दो कुल्हाड़ी, लकड़ी के टुकड़े इत्यादि सामग्री मौके से जब्त की है।

ये हुए गिरफ्तार

चीतल के शिकार के आरोप में खाल व मांस सहित गिरफ्तार आरोपितों में 27 वर्षीय राजू पुत्र लखनलाल बबने, 27 वर्षीय तीतेंद्र पुत्र झामसिंह पवार, 38 वर्षीय संतोष भूरे, 56 वर्षीय दीपक गोंड निवासी गांव दौंदीवाड़ा थाना अरी निवासी शामिल हैं। इस कार्रवाई में बहरई रेंजर एसके जम्भारे, अनिल क्षेत्रीय, पांडिया छपारा रेंजर एचएल दहिया, डिप्टी रेंजर एके अडकने, आरपी जरगे, वनरक्षक डीके ग्रामोत्रा, जीके मानेश्वर, पीके बघेल, एके पंद्रे, एके शर्मा, व्हीके मर्सकोले, सुरक्षा श्रमिक जानकी, धर्म, लेखराम ठाकुर, राजेंद्र, गिरधर, सियालाल, धनेश्वर के अलावा दौंदीवाड़ा सरपंच व अरी पुलिस बल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।

Posted By: Rahul Raikwar

Mp
Mp