Seoni News : सिवनी, नई दुनिया प्रतिनिधि। नगर पालिका परिषद के विशेष सम्मेलन में 18 मई को शहर की 13 सड़कों के डामरीकरण सहित कई विकास कार्यो को मंजूरी दी गई है। इसे नगरीय प्रशासन ने अमल में लाना प्रारंभ कर दिया है। सालों से देखरेख के अभाव में जर्जर हो चुकी नगर की प्रमुख सड़कों के डामरीकरण का कार्य जल्द प्रारंभ होगा। साथ ही नगर में प्रवेश करने वाली तीन प्रमुख सड़कों का निर्माण माडल रोड की तर्ज पर 21 करोड़ रुपये से किया जाएगा। इन सड़कों का डीपीआर स्वीकृत के लिए भोपाल भेजा जा रहा है।
कार्य कराए जाने कई निर्माण
बुधवारी बाजार स्थित चिल्हर सब्जी मंडी के पुर्ननिर्माण पर 271.56 लाख (करीब तीन करोड़) रुपये खर्च किए जाएंगे।साथ ही आंबेडकर वार्ड में मोक्षधाम गेट तक 53.83 लाख रुपये से नगर पालिका सीमेंट सड़क बनवाएगी।दलसागर तालाब चौपाटी (उत्तरी भाग) में 1 करोड़ 30 लाख रुपये से दुकानों का निर्माण होना है।496.88 लाख रुपये से नवीन नपा कार्यालय भवन इत्यादि कई निर्माण कार्य कराने हैं।
3 करोड़ से इन सड़कों की बदलेगी सूरत
नगर पालिका से शुक्रवारी, गणेश चौक से माधवराव सिंधिया चौक हुए बाहुवली चौक, माधवराव सिंधिया चौक से कचहरी चौक, सोमवारी चौक से सिंधी कालोनी होते हुए राकेश पाल पेट्रोल पंप, शुक्रवारी से काली चौक होते हुए बरघाट नाका, टुटी पुलिया से एसपी बंगला, पालीटेक्निक रोड, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर के सामने मुख्य सड़क के अलावा शहर की अन्य सड़कों के डामरीकरण कार्य पर करीब 3 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।जिनके डामरीकरण का कार्य जल्द ही प्रारंभ हो जाएगा।
सड़क के साथ डिवाइटर, स्ट्रीट लाइट व नाली भी
नगर पालिका के सहायक यंत्री संतोष तिवारी ने नईदुनिया को बताया कि शहर में प्रवेश करने वाली तीन प्रमुख सड़कों कचहरी चौक से बरघाट नाका होते हुए बालाघाट बायपास, सोमवारी चौक से पीजी कालेज होते हुए परतापुर मोक्षधाम और सर्किट हाउस से एसपी बंगला होते हुए बबरिया रोड तक तीनों सड़कों को माडल रोड की तर्ज पर विकसित किया जाना है।तीनों सड़कों का डीपीआर तैयार हो गया है, सड़कों की चौड़ाई के अनुसार 10 से लेकर 14 मीटर तक चौड़ी सड़क तैयार होगी।इसमें डिवाइटर, स्ट्रीट लाइट, नाली इत्यादि का प्रावधान भी किया गया है।
इनका कहना है
नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान बोले- नगरवासियों को सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शहर की सड़कों के कायाकल्प के विभिन्न कामों को मंजूरी दी गई है।शहर की 13 सड़कों के डामरीकरण का कार्य अगले सप्ताह तक प्रारंभ हो जाएगा।नगर की अन्य तीन प्रमुख सड़कों को माडल रोड की तर्ज पर निर्माण कराया जाएगा।चिल्हर सब्जी मंडी सहित अन्य विकास कार्यो का फायदा दुकानदारों सहित शहरवासियों को मिलेगा।
Posted By: Dheeraj Bajpaih