Seoni News: सिवनी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पेंच नेशनल पार्क के तेलिया बफर जंगल में काला तेंदुआ यानि ब्लैक लेपर्ड 'बघीरा' गुरुवार को फिर सैलानियों को नजर आया। काले तेंदुए को सैलानी बघीरा के नाम से पुकार रहे हैं। पर्यटक इसकी एक झलक पाने तेलिया क्षेत्र में सफारी करने पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। दो दिन पहले भी काला तेंदुआ पर्यटकों को नजर आया था।
Seoni News: VIDEO पेंच नेशनल पार्क में फिर नजर आया काला तेंदुआ, सैलानियों ने दिया बघीरा नाम#seoni #penchnationalpark #blackleopardhttps://t.co/kAQXRarIPe pic.twitter.com/dIfx2f6YyZ
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 15, 2021

'द जंगल बुक' के प्रमुख किदार भेड़िया बालक मोगली की जन्म भूमि पेंच नेशनल पार्क को माना जाता हैं। मोगली व बघीरा के बीच गहरी दोस्ती के किस्से मशहूर हैं। कहानी के इसी पात्र बघीरा से काले तेंदुए को जोड़ा जा रहा है। हालाकि विशेषज्ञों के मुताबिक मेलेनिस्टिक (जींस) कारणों से कई वन्यजीवों का रंग बदल जाता हैं, काला तेंदुआ भी इसी का नतीजा हो सकता हैं।
सफारी के दौरान जिप्सी के सामने से निकलते ब्लैक लेपर्ड की तस्वीर पेंच पार्क के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अर्पित 'मोनू' दुबे ने अपने कैमरे में कैद कर ली। फुर्तीला तेंदुआ हल्की आहट पाकर घने जंगल में ओझल हो जाता है। ब्लैक लेपर्ड की उम्र करीब एक साल है।
पेंच पार्क के अधिकारियों के मुताबिक मादा तेंदुआ के साथ तीन शावक दिखाई दे रहे हैंं। इनमें से एक शावक तेंदुआ काले रंग का है। काला तेंदुआ शावक 27 जुलाई को सबसे पहले दिखाई दिया था। 17 सितंबर व 28 नवंबर को भी पर्यटकों को सफारी के दौरान काला तेंदुआ शावक नजर आया हैं। काला तेंदुआ दिखाई देने से सैलानियों में सफारी का रोमांच कई गुना बढ़ गया हैं। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, गाइड, जिप्सी चालक व सैलानियों में काले तेंदुए को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा हैं।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Black leopard spotted again in Pench National Park
- #Black leopard
- #madhya pradesh news
- #Bagheera
- #jungle book
- #काला तेदुआ
- #सिवनी समाचार
- #बघीरा
- #पेंच नेशनल पार्क