सिवनी, नईदुनिया प्रतिनिधि। एक सप्ताह से लगातार बदल रहे मौसम ने शनिवार सुबह अपना असर दिखाया। सुबह 4 बजे से आसमान में तेज गरज चमक व तेज हवाओं के साथ जिले के सभी आठ विकासखंडों में रिमझिम वर्षा दर्ज की गई है। बरघाट विकासखंड में सबसे ज्यादा दो इंच से ज्यादा वर्षा दो घंटे में रिकार्ड की गई है। राहत की बात यह है कि धान उत्पादक बरघाट क्षेत्र में गेहूं व चना की ज्यादा फसल खेतों में नहीं हैं। ऐसे में फसल नुकसानी की आशंका कम है। वहीं धनौरा और केवलारी क्षेत्र में आधा इंच से ज्यादा वर्षा रिकार्ड की गई है। वहीं सिवनी शहर के अलावा छपारा, लखनादौन, कुरई, घंसौर क्षेत्र में सुबह से रूक रूककर कहीं बूंदा-बांदी तो कहीं रिमझिम वर्षा हो रही है।
अधिकारियों व तहसीलदारों को नजर रखने निर्देशः
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार शनिवार को हुई हल्की वर्षा से फसलों को नुकसान होने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। जिले में कहीं पर भी ओलावृष्टि अथवा आकाशीय बिजली गिरने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। सभी अधिकारियों व तहसीलदारों व राजस्व अमले को नजर रखकर नुकसानी सामने आने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।
कहां हुई कितनी कितनी वर्षाः
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close