Shahdol News : शहडोल (नईदुनिया प्रतिनिधि) । कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में भर्ती 20 वर्षीय गर्भवती महिला को शनिवार को कुत्ते ने काट लिया। शौचालय में साफ सफाई ना होने से उसे बाहर शुलभ शौचालय जाना पड़ा, तभी यह घटना हुई। अस्पताल परिसर के भीतर ही सुलभ शौचालय गई तभी पैर में कुत्ते ने काट लिया था। उसे एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाया है।
महिला 20 जनवरी की दोपहर जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। प्रसव पीड़ा होने की वजह से परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। शनिवार की सुबह महिला को टायलेट के लिए अस्पताल में बने बाथरूम में गंदगी होने की वजह से अस्पताल परिसर में ही बने सुलभ शौचालय में जाने के लिए निकली तभी उसे कुत्ते ने बुरी तरीके से काट लिया है। महिला प्रसव पीड़ा से तो परेशान है ही और अब दूसरी तकलीफ भी अस्पताल जाने पर उसे झेलनी पड़ रही है।जिला अस्पताल के ओपीडी में कर रहे डा. राजेश मिश्रा ने बताया है कि वह सुबह ड्यूटी में थे तभी एक गर्भवती महिला उनके पास पहुंची थी।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close