Shahdol Crime : बुढ़ार शहडोल, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले के बुढार में सेकेंड हैंड लग्जरी कार खरीदने गया युवक टेस्ट ड्राइव के नाम पर लग्जरी कार को लेकर भाग निकला, लेकिन बुढार पुलिस की सक्रियता से कार बरामद वाहन मालिक को सौंप दी गई है। अमिलेष एक सेकेंड हैंड लग्जरी टीयूएन-300 कार लेने पहुंचा और टेस्ट ड्राइव के बहाने गाड़ी लेकर गया और गाड़ी विक्रेता से टेस्ट ड्राइव का वीडियो बनवाने के दौरान गाड़ी लेकर फरार हो गया, हालांकि बाद में बुढार पुलिस की सक्रियता से गाड़ी बरामद हो गई।
कार चोरी का नया तरीका
बदमाश ग्राहक बनकर पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए ट्रू वैल्यू शाप पहुंचते हैं। वहां पर कार पसंद करने के बाद टेस्ट ड्राइव करने की बात मालिक से कहते हैं और चाबी ले लेते हैं। जब तक कंपनी का कर्मचारी कार में बैठता है तब तक बदमाश कार स्टार्ट करके रफूचक्कर हो जाते हैं। बुढार थाना क्षेत्र के धनपुरी मार्ग पर स्थित पुरानी गाड़ियों के क्रेता विक्रेता जावेद आंसारी से अमितेष दुबे सेकेंड हैंड टीयूएन-300 कार लेने गया था और वहां से भाग निकला।
बुढार थाने में की गई शिकायत
बुढार थाना प्राभारी का रत्नाम्बर शुक्ला का कहना है कि एक कार टेस्ट ड्राइव के नाम का एक युवक लेकर भाग गया था, जिसे श्रीवास्तव मोड़ के पास से बरामद कर वाहन मालिक को सौंप दिया गया है। युवक के खिलाफ प्रतिबंधनात्मक कार्रवाई की गई है।
Posted By: Dheeraj Bajpaih