MPBSC MP Board Result 2023 शहडोल, नईदुनिया प्रतिनिधि। मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षा में कक्षा दसवीं में प्रदेश की मेरिट में सातवां स्थान हासिल करने वाले आशीष सोनी के पिता सुनील कुमार सोनी शहडोल जिले के वरूका गांव में एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड हैं। मां गुड़िया देवी साधारण ग्रहणी हैं। अपने घर में 4 बच्चों में आशीष सोनी सबसे छोटे हैं और वह बड़े होकर आइएएस बनना चाहते हैं। दसवीं की प्रदेश की मेरिट लिस्ट में आशीष सोनी ने 488 अंक प्राप्त किए हैं। इस तरह 97.6 अंक हासिल किए हैं।
मैं बड़ा होकर पिता के दुखों को दूर करना चाहता हूंः
आशीष सोनी का कहना है कि 12वीं में मैथ लेकर पढ़ाई करेंगे और आइएएस की तैयारी करेंगे। आशीष ने बताया कि मैं अपने पिता को मेहनत करता हुआ देखता हूं तो मुझे लगता है कि मेरे पिता 12 घंटे सिक्योरिटी गार्ड के रूप में बरसात सर्दी हर मौसम में खड़े रहते हैं मैं बड़ा होकर उनके सारे दुखों को दूर करना चाहता हूं। प्रदेश की मेरिट में सातवां स्थान हासिल करने वाले आशीष सोनी पुलिस लाइन के ज्ञानोदय स्कूल के छात्र हैं इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के प्राचार्य अजय सिंह और अपनी मां गुड़िया देवी को दिया है । आशीष का कहना है कि मां मेरा बहुत ख्याल रखती है और स्कूल में शिक्षक मेरी पढ़ाई पर बहुत ध्यान देते हैं। आशीष के पिता मूलतः उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के राजापुर गांव के रहने वाले हैं।

शहडोल जिले के कक्षा दसवीं का परिणाम रहा बेहतर
मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है जिसमें शहडोल जिले में कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणामों ने अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि कक्षा बारहवीं का परिणाम निराशाजनक रहा है। जिले में कक्षा दसवीं की प्रदेश मेरिट में 4 बच्चों के नाम दर्ज हुए हैं जिसमें शहडोल जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन ज्ञानोदय स्कूल के छात्र आशीष सोनी ने सातवां, ब्यौहारी के भारतीयम स्कूल की छात्रा पारुल सिंह पटेल दसवें स्थान पर एवं कुमारी रिया का सिंह बघेल विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल नौवां स्थान तथा बुढार के ज्ञान निकेतन उच्चतर माध्यमिक स्कूल के छात्र आदित्य गुप्ता ने भी प्रदेश की सूची में दसवां स्थान हासिल किया है। शहडोल जिले का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 68. 92 एवं 12वीं कक्षा का 52.93 प्रतिशत रहा है।
Posted By: Rahul Raikwar
- # MP Board 10th Result 2023
- # MP Board 12th Result 2023
- # MP Board Result 2023
- # एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट
- # Shahdol News
- # MP News
- # Shahdol City News
- # Shahdol Result
- # MPBSC MP Board Result 2023
- # MP Board Shahdol Result