Shahdol News : शहडोल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मध्य प्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्ष अमिता चपरा शुक्रवार को जिला मुख्यालय के बलपुरवा रोड स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में निरीक्षण करने पहुंचीं। यहां पर उन्होंने साफ-सफाई को देखकर कार्यकर्ता की पीठ थपथपाई और कहा कि इसी तरह की साफ-सफाई मिलनी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने बच्चों से बात भी की और उनको कहा कि हाथ धोकर ही खाना खाया करो। बच्चों को उन्होंने हाथ पोंछने के लिए एक-एक तोलिया और टाफी भी दी।
कार्यकर्ता ने उनको बताया कि अब बच्चे समय से आंगनवाड़ी केंद्र आने लगे हैं और जो बच्चे केंद्र नहीं आते हैं उनके घर जाकर उनको बुलाया जाता है। निगम के अध्यक्ष ने इस मौके पर आंगनवाड़ी केंद्र परिसर में चल रहे स्कूल का भी मुआयना किया। उन्होंने देखा कि कक्षा में बच्चे सटकर बैठे हुए हैं जबकि स्कूल में बैंचों की संख्या पर्याप्त हैं । अध्यक्ष ने स्कूल की शिक्षिका को कहा कि आप व्यवस्थित ढंग से बेंच को लगाइए ताकि बच्चे आराम से बैठ सकें और उनको किसी तरह की परेशानी ना हो। पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया जाए। स्वच्छता के मूल मंत्र को अपनाया जाए और किसी भी तरह से स्वच्छता की अनदेखी न की जाए। इस मौके पर क्षेत्र के पार्षद प्रकाश सोनी भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि आंगनवाड़ी केंद्र बलपुरवा को निगम की अध्यक्ष अमिता चपरा ने गोद लिया हुआ है और वह जब भी यहां शहडोल प्रवास पर आती हैं तो वह इस केंद्र का मुआयना करने जरूर पहुंचती हैं।
Posted By: Dheeraj Bajpaih
- Font Size
- Close