शहडोल! जिले के सोहागपुर क्षेत्र में सिंचाई विभाग के उपयंत्री पद पर पदस्थ अरुण दुबे निवासी आशीर्वाद कालोनी शहडोल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है । यह घटना दोपहर 12:00 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक अरुण दुबे पुत्र भैया लाल दुबे 58 अपनी बाइक से गोहपारू की ओर जा रहे थे तभी सोन नदी के पास दीयापीपर में मोड पर अचानक एक बस ने आकर उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अरुण कुमार दुबे सड़क पर गिर गए और तुरंत उनकी मौत हो गई।
सबसे पहले मां को मिली सूचना
उपयंत्री अरुण दुबे की एक्सीडेंट की सूचना सबसे पहले उनकी मां के पास पहुंची तो उन्होंने शहडोल में रहने वाले अपने छोटे पुत्र विवेक को सूचना दी।
गोहपारू थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट
घटना की सूचना गोहपरू थाने में ममेरे भाई कमलेश्वर तिवारी ने दी। आनन-फानन में कमलेश्वर तिवारी और विवेक दुबे गोहपारू अस्पताल पहुंचे तो वहां जाकर देखा कि अरुण ऑटो में लेटे थे और उनकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और कागजी कार्रवाई कर शव को उनके भाई को सौंप दिया।
शव को ग्रह ग्राम ले जाया गया
उपयंत्री अरुण दुबे की मौत की खबर सुनते ही सिंचाई विभाग में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी मित्र तथा परिजन उनके शहडोल स्थित आशीर्वाद कालोनी आवास पहुंचे। यहां से उनके शव को गृह ग्राम ले जाया गया।
Posted By: Shivpratap Singh
- Font Size
- Close